नई दिल्ली: आईपीएल 2022 बहुत ही रोमांचक होने वाला है. इस बार आईपीएल में 10 टीमें खेलते हुए दिखाई देंगी. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस पहली बार आईपीएल में शिरकत करेगी. ऐसे में वह धमाकेदार प्रदर्शन करने के लिए बेताब होंगे.
हार्दिक पांड्या बने कप्तान
गुजरात टाइटंस ने अपना कप्तान हार्दिक पांड्या को चुना है. हार्दिक गेंद और बल्ले से मैच बदलने की काबिलित रखते हैं. वहीं, स्पिन विभाग में उनके पास राशिद खान जैसा धुरंधर है, जो किसी भी पिच पर विकेट चटका सकता है. गुजरात टीम में कई मैच विनर्स प्लेयर्स शामिल हैं, जो उन्हें आईपीएल 2022 का खिताब दिला सकते हैं.
गुजरात की गेंदबाजी है मजबूत पक्ष
गुजरात टाइटंस के पास बहुत ही शानदार गेंदबाज है. उनके पास मोहम्मद शमी, जयंत यादव, वरुण आरोन और राहुल तेवतिया शामिल हैं. इनकी गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है. ये प्लेयर्स विरोधी टीम के लिए काल बन सकते हैं, जो अपने दम पर मैच जिताने का माद्दा रखते हैं. ये प्लेयर्स चंद गेंदों में मैच पलट देते हैं.
गुजरात टाइटंस के सभी खिलाड़ियों की लिस्ट (Gujarat Titans Team 2022 Players List)
हार्दिक पांड्या
शुभमन गिल
राशिद खान
मोहम्मद शमी
लॉकी फर्ग्यूसन
अभिनव सदरंगानी
राहुल तेवतिया
नूर अहमद
आर साई किशोर
डोमिनिक ड्रेक
जयंत यादव
विजय शंकर
दर्शन नालकांडे
यश दयाल
अल्जारी जोसेफ
प्रदीप सांगवान
डेविड मिलर
रिद्धिमान साहा
मैथ्यू वेड
गुरकीरत सिंह
वरुण आरोन
बी साई सुदर्शन
Inter-State Gangs Target Farmers With Fake Notes In North Telangana
NIZAMABAD: Incidents involving fake currency have increased in several north Telangana districts in recent times, with fraudsters targeting…

