Sports

IPL 2022 Final Gujarat Titans vs Rajasthan Royals Match 5 cricketers to watch out for| IPl 2022 के फाइनल में ये 5 खिलाड़ी बरपाएंगे कहर! एक तो तोड़ सकता है कोहली का रिकॉर्ड



IPL 2022 Final, Gujarat Titans vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का फाइनल रविवार को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. गुजरात ने क्वालीफायर-1 में राजस्थान रॉयल्स को हराकर फाइनल में एंट्री की. वहीं, राजस्थान क्वालीफायर-2 में आरसीबी को 7 विकेट से शिकस्त देकर खिताबी मुकाबले तक पहुंची है. दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं.
गुजरात की टीम में जहां कप्तान हार्दिक पांड्या, राशिद खान, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी जैसे स्टार खिलाड़ी हैं तो राजस्थान के पास जोस बटलर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन और ट्रेंट बोल्ड जैसे मैच विनर्स हैं. इन खिलाड़ियों के होते हुए फाइनल के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है. आइए नजर डालते हैं उन 5 खिलाड़ियों पर जो फाइनल में बरपा सकते हैं कहर और अपनी टीम को दिला सकते हैं आईपीएल की ट्रॉफी. 
1- हार्दिक पांड्या- गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए ये सीजन शानदार रहा है. वह कप्तानी के साथ-साथ बल्ले से भी हिट रहे हैं. वह टूर्नामेंट में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 14 मैचों में करीब 46 के औसत से 400 से ज्यादा रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक बनाए हैं. हार्दिक ज्यादा विकेट तो नहीं ले पाए हैं, लेकिन उन्होंने ठीक-ठाक गेंदबाजी की है.
2- संजू सैमसन- राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टूर्नामेंट में अपनी कप्तानी से हर किसी को प्रभावित किया है. बतौर कप्तान संजू सैमसन का ये दूसरा आईपील है. वह राजस्थान के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 16 मैचों में 147.50 की स्ट्राइक रेट से 444 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं. सैमसन ने गुजरात के खिलाफ क्वालीफायर मुकाबले में 26 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली थी. हालांकि ये मैच राजस्थान हार गई थी. 
3- मोहम्मद शमी- ये अनुभवी तेज गेंदबाज गुजरात का सबसे सफल गेंदबाज है. उन्होंने 15 मैचों में 19 विकेट चटकाए हैं. शमी ने अहम मौकों पर टीम को सफलता दिलाई है.उनका औसत 23.94 का रहा है. इकोनॉमी रेट भी उनका 8 से कम है. शमी ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ 25 रन देकर 3 विकेट लिए थे, जो इस सीजन में उनका सर्वश्रेष्ठ रहा है. शमी आईपीएल में 100 विकेट लेने से 2 कदम दूर हैं. 
4- युजवेंद्र चहल- राजस्थान रॉयल्स का ये गेंदबाज आईपीएल 2022 का सबसे सफल बॉलर रहा है. पर्पल कैप इन्हीं के पास है. उन्होंने 16 मैचों में 26 विकेट लिए हैं. चहल इस सीजन में 1 बार चार विकेट और एक बार पांच विकेट चटका चुके हैं.
5- जोस बटलर- राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर आईपीएल 2022 के सबसे सफल बल्लेबाज हैं. वह 4 शतकों के साथ अब तक 800 से ज्यादा रन बना चुके हैं. ये कारनामा उन्होंने 16 मैचों में किया है. उनका औसत करीब 59 का रहा है.
बटलर अगर 24 रन और बना लेते हैं तो आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर आ जाएंगे. वहीं अगर वह एक और शतक जड़ देते हैं तो एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. बटलर के अलावा कोहली ने 2016 के सीजन में 4 शतक मारा था.  



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top