Sports

IPL 2022 Delhi Capitals Mitchell Marsh Injury Update Suffered From Hip Flexor Injury | पहले ही मैच के बाद बड़ी मुसीबत में दिल्ली, पंत का सबसे बड़ा मैच विनर हो सकता है बाहर



नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2022 की शुरुआत बड़े ही धमाकेदार तरीके से की है. टीम ने पहले ही मैच में लीग की सबसे सफल टीम को हराया है. इस सीजन की शुरुआत से पहले सभी टीमें अपने प्रमुख खिलाड़ियों की चोटों की समस्या का सामना कर रही थी इसमें दिल्ली की टीम भी शामिल है. लेकिन टीम के लिए ये परेशानी अब और बढ़ने वाली है. टीम का एक और बड़ा मैच विनर सीजन के पहले हाफ से बाहर हो सकता है.
ये मैच विनर खिलाड़ी हुआ चोटिल
दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर मिचेल मार्श को खरीदा था. मार्श अभी पाकिस्तान दौर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा हैं. लेकिन मार्श पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से पहले चोटिल हो गए हैं. मिचेल मार्श की चोट के बारे में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने जानकारी दी है. एरॉन फिंच ने कहा,’ मिचेल मार्श को कूल्हे में चोट लगी है और जिस तरह से उन्हें दर्द महसूस हो रहा है उसे देख कर लग नहीं रहा है कि वो पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलेंगे.’ अगर ये चोट गंभीर है तो उन्हें ठीक होने में कम से कम 2 से 3 हफ्ते लग सकते हैं और ये दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ा झटका होगा.
दिल्ली को होगा बड़ा नुकसान
मिचेल मार्श दिल्ली की फ्रेंचाइजी के बेहद अहम खिलाड़ी हैं. मार्श को ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 6.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. मार्श टी20 के एक बड़े ऑलराउंडर हैं, वे आईपीएल में 21 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 114.21 की स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाए हैं और 20 विकेट भी लिए हैं. मार्श ऑस्ट्रेलिया के लिए 36 टी20 मैच खेल चुके हैं जिसमें उनके बल्ले से 885 रन निकले हैं और 15 विकेट हासिल किए हैं. ऐसे में मार्श का ना खेलना दिल्ली की टीम को काफी भारी पड़ सकता है.
ये 4 स्टार खिलाड़ी भी हैं टीम से बाहर
दिल्ली के ये 4 खिलाड़ी भी शुरुआती मैचों में नहीं खेल रहे हैं. इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर, एनरिख नॉर्खिया, मुस्तफिजुर रहमान और लुंगी एनगिडी जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं. ये सभी खिलाड़ी शुरुआती मैच खेलते दिखाई नहीं दिए थे. नॉर्खिया अभी चोटिल हैं, एनगिडी और मुस्ताफिजुर पहला मैच नहीं खेले थे, वहीं वॉर्नर दो मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं. 
गंभीर चोट से जूझ रहा ये खिलाड़ी
दिल्ली टीम के एनरिक नॉर्खिया भी कूल्हे की चोट से जूझ रहे हैं. वो चोट की वजह से नवंबर से ही ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर सके हैं. नॉर्खिया उन चार खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने ऑक्शन से पहले रिटेन किया था. दिल्ली ने नॉर्खिया को 6.50 करोड़ देकर अपनी टीम के साथ जोड़ा था. नॉर्खिया आईपीएल 2022 के लिए भारत आ गए हैं, लेकिन टीम में खेलने के लिए कब तक फिट होंगे इसका इंतजार सभी कर रहे हैं.
सीजन 15 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम
ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्खिया, शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव, अश्विन हेबर, डेविड वॉर्नर, कमलेश नागरकोटी, सरफराज खान, मिचेल मार्श, केएस भरत, मनदीप सिंह, खलील अहमद, चेतन सकारिया, ललित यादव, रिपल पटेल, यश धुल, रोवमैन पॉवेल, प्रवीण दुबे,लुंगी नगिडी, टिम सीफर्ट, विकी ओस्तवाल.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 21, 2025

उत्तर प्रदेश मौसम आज: यूपी में बारिश वाले दिन गए, अब तापमान बढ़ेगा, आसमान से आग बरसेगी, भीषण गर्मी पड़ेगी, जानें आईएमडी का अपडेट

उत्तर प्रदेश में मानसून के दिन अब चले गए हैं और पश्चिमी यूपी में दिन चढ़ने के साथ…

Cement Firm To Pay ₹5.5 L Compensation To Contract Staffer’s Kin
Top StoriesSep 21, 2025

सीमेंट कंपनी को ठेकेदार कर्मी के परिवार को 5.5 लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्देश

अडिलाबाद: आदित्य बिड़ला समूह के पूर्व में ओरिएंट सीमेंट (अब आदानी सीमेंट) के देवापुर में कर्मचारी और कार्यकर्ता…

authorimg
Uttar PradeshSep 21, 2025

कटा हो या समूचा, नींबू को लंबे समय तक रखना चाहते हैं तारोताजा? खराब नहीं होने देगा ये घरेलू नुस्खा – उत्तर प्रदेश समाचार

नींबू को रखना चाहते हैं ताज़ा? ये घरेलू नुस्खे रामबाण नींबू हर भारतीय रसोई की ज़रूरत है. चाहे…

Kondapalli Urges MSMEs To Adopt ESG For Growth
Top StoriesSep 21, 2025

कोंडापल्ली ने एमएसएमई को बढ़ती हुई वृद्धि के लिए ईएसजी अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया

विशाखापट्टनम: MSME और NRI मामलों के मंत्री कोंडपल्ली श्रीनिवास ने MSME कार्यों में पर्यावरण, सामाजिक और प्रशासनिक (ESG)…

Scroll to Top