Sports

IPL 2022 DC vs SRH Sunrisers Hyderabad Captain Kane Williamson Reaction after loss against delhi capitals | IPL 2022: हैदराबाद की ये हार नहीं पचा पाए विलियमसन, मैच के बाद दिया चौंकाने वाला बयान



IPL 2022, DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स के हाथों IPL 2022 के 50वें मैच में 21 रनों से मिली हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि एक टीम के तौर पर हम दबाव में दिखे. अब हमें बाकी के मैचों में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अतिरिक्त प्रयास करने होंगे.
हैदराबाद की ये हार नहीं पचा पाए विलियमसन
पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 208 रनों का टारगेट दिया था. दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 58 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेली. डेविड वॉर्नर के अलावा रोवमैन पॉवेल ने 35 गेंदों पर 67 रन ठोक दिए. जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 186 रन ही बना पाई. 
मैच के बाद दिया चौंकाने वाला बयान
मैच के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने कहा,‘दिल्ली कैपिटल्स ने उम्दा बल्लेबाजी की. मैदान छोटा था और ओस भी थी. अगर हमारे पास विकेट बचे होते तो हालात कुछ और होते. हमने उन्हें दबाव बनाने का मौका दिया.’
सनराइजर्स लगातार तीसरी हार के बाद छठे स्थान पर
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने कहा ,‘एक टीम के रूप में हम पर दबाव बन गया था. अभी कुछ मैच बाकी हैं और हमें गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अतिरिक्त प्रयास करने होंगे. बड़ी साझेदारियां बनानी होंगी.’ दिल्ली अब दस मैचों में दस अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में दो पायदान के फायदे के साथ पांचवें स्थान पर है. वहीं, सनराइजर्स लगातार तीसरी हार के बाद प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर खिसक गई.



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 18, 2025

कुछ ही दिनों में दिखेंगे ये अनोखे विदेशी मेहमान, पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बढ़ा अंतरराष्ट्रीय पर्यटन

Last Updated:September 18, 2025, 23:12 IST Pilibhit News:पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रमुख रूप से बाघों के लिए जाना जाता…

Scroll to Top