नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 15 में आज पहला डबल हेडर खेला जाएगा. डबल हेडर का पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई की कमान रोहित के हाथों में है और दिल्ली की कप्तानी ऋषभ पंत करेंगे. थोड़ी देर में दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगे. ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 8 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं. इन 8 मुकाबलों में 6 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. वहीं, 2 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है.
5 बार की चैंपियन है मुंबई
मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीम है. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल का खिताब जीता है. मुंबई इंडियंस ने इस सीजन के लिए नीलामी में डिवाल्ड ब्रेविस, ईशान किशन, टिम डेविड, टाइमल मिल्स और डैनियन सैम्स जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है. रोहित 2013 से मुंबई की कप्तानी कर रहे हैं, रोहित की कप्तानी में मुंबई ने 129 मैच खेले हैं, जिसमें 75 मैच जीते हैं और 50 मैच में मुंबई को हार का सामना करना पड़ा है, 4 मैच टाई खेले गए है.
मुंबई बनाम दिल्ली हेड टू हेड
आईपीएल में अब तक दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच 30 मैच खेले गए हैं. इन 30 मैचों में से 16 मैचों में मुंबई इंडियंस को जीत मिली है, वहीं 14 मैच दिल्ली कैपिटल्स ने जीते हैं. दोनों टीम जीत के साथ सीजन की शुरुआत करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी.
दिल्ली के ये 5 स्टार खिलाड़ी रहेंगे बाहर
दिल्ली के 5 खिलाड़ी शुरुआती मैचों में खेलते नहीं दिखेंगे. इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, एनरिख नॉर्खिया, मुस्तफिजुर रहमान और लुंगी एनगिडी जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं. ये सभी खिलाड़ी शुरुआती मैच खेलते दिखाई नहीं देंगे. नॉर्खिया अभी चोटिल हैं, एनगिडी और मुस्ताफिजुर सिर्फ पहला मैच नहीं खेलेंगे, वहीं वॉर्नर दो और मार्श पहले तीन मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.
दोनों टीम की प्लेइंग XI:
MI: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, डेनियन सैम्स, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडेय.
DC: पृथ्वी शॉ, टिम सीफर्ट, मंदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), यश ढुल, रोवमन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, चेतन साकरिया.
Kolkata event flops, Hyderabad makes up
Atmosphere electric as city salutes soccer royaltyHYDERABAD: Hyderabad put its best foot forward on Saturday by ensuring that…

