Sports

IPL 2022 CSK MS Dhoni mumbai indians rajasthan royals bowlers in ipl team deepak chahar jofra archer ashwin Yuzvendra Chahal |इन 3 IPL टीमों के पास हैं सबसे विस्फोटक बॉलर्स, खौफ खाते हैं दूसरी टीमों के बल्लेबाज



नई दिल्ली: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) समाप्त हो चुका है. अब सभी टीमों की निगाहें आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) पर हैं. टीमों ने अपनी रणनीति के मुताबिक मेगा ऑक्शन से प्लेयर्स खरीद लिए हैं. मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में कई प्लेयर्स पर खूब पैसा बरसा, तो कई धाकड़ खिलाड़ियों को कोई भी खरीदार नहीं मिला. आईपीएल मेगा ऑक्शन के बाद 3 आईपीएल (IPL) टीमों के पास सबसे खतरनाक बॉलर्स हैं, जो किसी भी विरोधी टीम को धवस्त कर सकते हैं. इन गेंदबाजों के दम पर ही ये आईपीएल टीमें खिताब की बड़ी दावेदार हैं. 
1. मुंबई इंडियंस ने मजबूत किया अपना गेंदबाजी आक्रामण 
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पास जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के रूप में घातक गेंदबाज मौजूद है. मुंबई टीम (Mumbai Indians) ने ट्रेंट बोल्ट को रिटेन नहीं किया था, लेकिन बोल्ट की जगह  उन्होंने अपनी टीम इंग्लैंड के विस्फोटक बॉलर जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को शामिल किया है. वहीं, जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को भी मुंबई इंडियंस मे खरीदा है. ऐसे में ये तिकड़ी किसी भी विरोधी टीम के लिए बड़ा सिरदर्द पैदा कर सकती है. मुंबई ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में अभी तक पांच बार आईपीएल (IPL) का खिताब जीता है. इन गेंदबाजों के दम पर मुंबई टीम अपना पांचवां खिताब जीतने की कोशिश करेगी. जोफ्रा और बुमराह अपनी स्विंग गेंदों से किसी भी बल्लेबाज का विकेट चटकाने में कामयाब रहे हैं. डेथ ओवर्स में इनकी कातिलाना गेंदबाजी का कोई भी सानी नहीं है. 
2. राजस्थान रॉयल्स ने बनाई नई टीम 
भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनरों की मददगार रही हैं. यहां हमेशा से ही स्पिनरों का बोलबाला रहा है. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022  में सबसे बेहतरीन स्पिनर खरीदे हैं. उन्होंने अपनी टीम में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को शामिल किया है. ये दोनों ही चंद गेदों में ही मैच बदलने के लिए जाने जाते हैं. इनकी गुगली को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है. अश्विन अपनी कैरम बॉल पर बड़े से बड़े बल्लेबाजों का विकेट चटका देते हैं. अश्निन ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को अपने दम पर कई मैच जिताए हैं. राजस्थान के लिए अश्विन-चहल की जोड़ी मैच विनर साबित हो सकती है. वहीं, राजस्थान टीम ने अपने साथ टी20 क्रिकेट के महान गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent boult) को अपने साथ जोड़ा है. बोल्ट ने मुंबई को खिताब दिलाने में अहम भूमिका अदा की. अब राजस्थान रायल्स के कप्तान संजू सैमसन को उनसे अच्छे प्रदर्शन की आस होगी. टीम इंडिया (Team India) की नई सनसनी प्रसिद्ध कृष्णा भी सैमसन की टीम में शामिल है. राजस्थान टीम ने आईपीएल 2008 में खिताब जीता था, उसके बाद से टीम ने एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीती है. धाकड़ गेंदबाजों के दम पर टीम आईपीएल 2022 का खिताब जीतने की कोशिश करेगी. 
3. सीएसके ने चला पुराना दांव 
सीएसके (CSK) ने ज्यादातर अपने पुराने प्लेयर्स को आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) से वापस पाया है.सीएसके टीम ने सबसे बड़ी बोली दीपक चाहर (Deepak Chahar) पर लगाई. उन्होंने चाहर को 14 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है. चाहर ने सीएसके (CSK) को आईपीएल 2021 (IPL 2021) का खिताब दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी.जब भी करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को विकेट की जरूरत होती थी. वह दीपक चाहर (Deepak Chahar) का नंबर घुमा देते थे. विपक्षी बल्लेबाजों के लिए उनकी गेंदों को खेलना ऐसे ही था जैसे लोहे के चने चबाना. वहीं, सीएसके (CSK) ने एडम मिल्ले और राजवर्धन को भी अपनी टीम में शामिल किया है. तुषार देशपांडे ने घरेलू क्रिकेट में बहुत ही शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया है. सीएसके टीम ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में चार बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है. अब टीम की निगाहें पांचवीं ट्रॉफी पर कब्जा करने की होंगी. 



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 23, 2025

यह फल है सेहत और सुंदरता का खजाना, डाइटिंग से लेकर दिल तक रखेगा फिट, रोजाना खाने से मिलेंगे गज़ब के फायदे – उत्तर प्रदेश समाचार

पपीता एक ऐसा स्वादिष्ट और सस्ता फल है, जो सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.…

Very heavy rains flood Kolkata, halt normal life; three die from electrocution
Top StoriesSep 23, 2025

कोलकाता में बहुत भारी बारिश से शहर जलमग्न हो गया, जिससे दैनिक जीवन पूरी तरह से ठप हो गया; तीन लोगों की बिजली गिरने से मौत हो गई।

कोलकाता मेट्रो रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, शहीद खुदiram…

Scroll to Top