Sports

IPL 2022 CSK Coach Stephen Fleming gave big statement on Ravindra Jadeja form | IPL 2022: जडेजा की बेहद खराब फॉर्म पर CSK के कोच का बड़ा बयान, आगे हो सकता है बड़ा बदलाव



CSK coach on Ravindra Jadeja: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कोच स्टीफन फ्लेमिंग रवींद्र जडेजा की फॉर्म के बारे में ज्यादा चिंतित नहीं हैं लेकिन कहा कि आगे टीम देखेगी कि इस स्टार ऑलरांउडर के लिए बल्लेबाजी क्रम में कौनसा स्थान उपयुक्त रहेगा. इस सत्र के 10 मैचों में जडेजा ने अभी तक 19.33 के औसत से महज 116 रन बनाए हैं जबकि 7.52 के इकोनोमी रेट से पांच विकेट झटके हैं.
जडेजा की फॉर्म से फ्लेमिंग को नहीं दिक्कत
बुधवार को जडेजा तीन रन पर आउट हो गए जिसमें सीएसके को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से 13 रन से हार का सामना करना पड़ा जो उसकी 7वीं पराजय थी. फ्लेमिंग ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘नहीं, मैं चिंतित नहीं हूं. टी20 मैच मुश्किल हो सकते हैं और जब आप पांचवें या छठे स्थान पर बल्लेबाजी कर रहे तो आपको लय हासिल करने के लिए ज्यादा समय नहीं मिलता.’
बदल सकते हैं जडेजा का बल्लेबाजी क्रम
फ्लेमिंग ने कहा, ‘हम देखेंगे कि आगे कौन सा बल्लेबाजी क्रम उसके लिए कारगर होगा. लेकिन मैं उसकी फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं हूं.’ खराब फॉर्म में चल रहे जडेजा ने अपने खेल पर ध्यान लगाने के लिए पिछले हफ्ते कप्तानी फिर महेंद्र सिंह धोनी को सौंप दी थी. सीएसके के 10 मैचों में महज 6 अंक हैं और टीम लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गई है और फ्लेमिंग ने स्वीकार किया कि वे सभी विभाग में कमजोर रहे.
सीएसके की फील्डिंग खराब रही
उन्होंने कहा, ‘कभी कभार हमारा फील्डिंग और कैच छोड़ना चिंता का विषय है. हमारे ज्यादातर मैच करीबी रहे, हम उनमें जीतने के सचमुच करीब थे.’ फ्लेमिंग ने कहा, ‘हमसे मैच छीन गए या फिर हम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सके. लेकिन टूर्नामेंट में आम तौर पर यही हाल रहा. सभी तीनों विभाग में हम कमतर रहे.’ उन्होंने कहा, ‘हमारे कुछ गेंदबाज भी नहीं थे, आपको पता ही है लेकिन हम कमतर रहे.’
मुख्य खिलाड़ियों की चोटों का सीएसके पर काफी असर पड़ा है जिसमें दीपक चाहर सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं जो पीठ की चोट के कारण पूरे सत्र से बाहर हो गए. मोईन अली भी ट्रेनिंग में लगी चोट के कारण कुछ मैच नहीं खेल पाए.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 20, 2025

बोरे में भर लिया सोना-चांदी और 5 लाख रुपये, चिल्लाने लगा व्यापारी, गांव वालों ने बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ा

Last Updated:December 19, 2025, 23:33 ISTउत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के खितौरा गांव में बीच बाजार सराफा व्यापारी…

Scroll to Top