Sports

IPL 2022 Chennai Super Kings Suresh Raina Better Batsmen Then Ambati Rayudu | इस खिलाड़ी को चुनकर CSK ने की सबसे बड़ी गलती, हर मैच में फ्लॉप प्रदर्शन से तोड़ रहा भरोसा



नई दिल्ली: आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस सीजन में अभी तक की सबसे कमजोर टीम दिखाई दे रही है. सीएसके ने सीजन की शुरुआत में ही लगातार 3 मैच गंवा दिए हैं, जिसके बाद टीम की प्लेइंग XI पर भी सवाल उठने लगे हैं. सीजन की शुरुआत से पहले मेगा ऑक्शन कराया गया था, जहां सभी टीमों ने 600 खिलाड़ियों में से सबसे बेहतरीन खिलाड़ी खरीदे थे. लेकिन इस बार कहीं ना कहीं सीएसके से टीम बनाने में बहुत बड़ी गलती हुई है. सीएसके ने कई खिलाड़ियों को करोड़ों रुपये देकर खरीदा था. टीम ने इस ऑक्शन में एक ऐसे खिलाड़ी पर भी भरोसा जताया जिसने कई समय से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है और अब टीम के लिए सबसे बड़ा विलेन साबित हो रहा है.
6.75 करोड़ का खिलाड़ी बना विलेन
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बार भी मेगा ऑक्शन में अंबाती रायुडू पर दांव खेला था जो अब बिल्कुल गलत साबित हो रहा है. रायुडू इस सीजन में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं, जिसकी वजह से टीम को भी हार का सामना करना पड़ रहा है. रायुडू ने इस सीजन में 3 मैच खेल लिए हैं, लेकिन एक बार भी उनके बल्ले से बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है. रायुडू ने सिर्फ 18.33 की औसत से रन बनाए हैं और स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 94.83 का ही है. रायुडू इस समय टीम के लिए सबसे बड़े विलेन साबित हो रहे हैं. रायुडू को इस सीजन में मिडिल ऑर्डर को संभालना था लेकिन वे पूरी तरह फेल रहे हैं, ऐसे में अब उन्हें लगातार प्लेइंग XI में जगह मिलना भी मुश्किल नजर आ रहा है.
IPL 2022 में अंबाती रायुडू
vs टीम                                      रनकोलकाता नाइट राइडर्स              15 रनलखनऊ सुपर जायंट्स                 27 रनपंजाब किंग्स                               13 रन
अंबाती रायुडू से बेहतर सुरेश रैना
सीएसके ने अभी तक खेले अपने तीनों मैच गंवाए हैं. जिसके बाद एक बार फिर से रैना की टीम में वापसी की मांग उठने लगी है. मेगा ऑक्‍शन से पहले सीएसके ने सुरेश रैना को रिलीज कर दिया था और ऑक्‍शन में भी रैना पर बोली नहीं लगाई थी. ये फैसला अब गलत साबित हो रहा है. ऐसा पहली बार था जब रैना को आईपीएल में कोई खरीदार नहीं मिला. लेकिन आईपीएल में रैना का प्रदर्शन अंबाती रायुडू से काफी बेहतर है इसके बाद भी सीएसके की टीम ने अंबाती रायुडू पर भरोसा दिखाया. 
IPL में सुरेश रैना vs अंबाती रायुडू
सुरेश रैना               vs             अंबाती रायुडू205                      मैच                     1785528                    रन                      397132.52                 औसत                   29.20  39                  अर्धशतक                  21



Source link

You Missed

पूरी ठंड नहीं पड़ेगी बाजार से अदरक लाने की जरूरत, घर के गमले में होगी पैदावार!
Uttar PradeshNov 5, 2025

आगरा में अगर चौराहे पर खड़ी की गाड़ियां तो खैर नहीं, गाजियाबाद में युवक से 2.87 लाख की ठगी

उत्तर प्रदेश में विभिन्न जिलों से अलग-अलग घटनाएं सामने आ रही हैं। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज माफिया…

Trump Suggests Govt Shutdown Led to Election Losses
Top StoriesNov 5, 2025

ट्रंप ने सुझाव दिया कि सरकारी बंदी के कारण चुनावी हार हुई।

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार की रात अमेरिका भर में हुए गैर-वर्षावसान चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी…

NMC told to examine non-payment of stipend to PG students, interns
Top StoriesNov 5, 2025

एनएमसी को पीजी छात्रों और इंटर्न्स को स्टाइपेंड देने में विफलता की जांच करने का निर्देश दिया गया है।

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) को अपने इंटर्न और…

Scroll to Top