नई दिल्ली: आईपीएल 2022 बहुत ही रोमांचक होने वाला है, क्योंकि इस बार आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं. सभी टीमों ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है. आईपीएल की शुरुआत 26 से मार्च से होगी. अब बीसीसीआई ने दर्शकों को आईपीएल 2022 के लिए बड़ा तोहफा दिया है, जिसे सुनकर दर्शक खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.
बीसीसीआई ने दी ये बड़ी सौगात
आईपीएल 2022 के लिए बीसीसीआई ने दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति दे दी है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने आईपीएल के पहले फेस में 26 मार्च से 14 अप्रैल तक दर्शकों को मैदान में आने की अनुमति दी है.
Why Maurice Dubois Is Leaving ‘CBS Evening News’ After John Dickerson – Hollywood Life
Image Credit: Michele Crowe/CBS News Maurice DuBois is bidding “farewell” to CBS Evening News at the end of…

