Sports

ipl 2022 anrich nortje is join to delhi capitals return tata ipl 2022 rishabh pant bowling mumbai indians CSK | IPL 2022: Rishabh Pant ने ली राहत की सांस, Delhi Capitals में हुई इस खतरनाक गेंदबाज की वापसी



नई दिल्ली: आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है. अब इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक खुशखबरी आई है. उसका एक स्टार गेंदबाज टीम में वापस लौट आया है. इससे ऋषभ पंत के टीम की गेंदबाजी आक्रामण को मजबूती मिलेगी. दिल्ली कैपिटल्स अपना पहला मैच 27 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी. 
दिल्ली कैपिटल्स में वापस आया ये खिलाड़ी 
दिल्ली कैपिटल्स के स्टार गेंदबाज एनरिच नोर्किया वापस दिल्ली आ गए हैं. वह जल्दी ही टीम के साथ जुड़ेगे. नोर्किया अपनी पत्नी के साथ मुंबई पहुंचे. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है. जिसमें वो और उनकी पत्नी मास्क लगाए हुए दिख रहे हैं. इससे ऋषभ पंत ने राहत ही सांस ली होगी. एनरिच बहुत ही शानदार गेंदबाज हैं, जो अपनी गेंदबाजी से विरोधी टीम को धवस्त करने में माहिर हैं. 
एनरिच टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही क्रिकेट से दूर
एनरिच नोर्किया काफी दिनों से ही क्रिकेट से दूर हैं. पिछले कुछ दिनों से चर्चा चल रही थी कि वह आईपीएल 2022 में नहीं खेल पाएंगे, लेकिन अब क्रिकेट के मैदान पर उतरने को बेताब हैं. एनरिच नोर्किया को दिल्ली कैपिटल्स ने कैगिसो रबाडा से ऊपर रिटेन किया था. अब इस खतरनाक गेंदबाज की वापसी से दिल्ली के फैंस बहुत ही खुश होंगे. 
दिल्ली के पास है युवा कप्तान 
भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान है. उनकी कप्तानी में ही दिल्ली टीम ने पिछले सीजन में प्लेऑफ तक का सफर तय किया था. जहां उसे केकेआर से हार का सामना करना पड़ा था. आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स अपना पहला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी.वहीं, उनका दूसरा मुकाबला गुजरात टाइटंस के साथ होगा. दिल्ली की टीम ने आईपीएल मेगा ऑक्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को अपनी टीम में शामिल किया है. वॉर्नर के साथ पृथ्वी शॉ ओपनिंग करने उतर सकते हैं. 
यह भी पढ़े: 39 साल की क्रिकेटर मिताली राज ने क्यों नहीं की अब तक शादी? ये है उनका पहला प्यार
अभी भी है पहले खिताब की तलाश 
दिल्ली कैपिटल्स ने एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है. अब दिल्ली की कमान युवा ऋषभ पंत के हाथों में हैं. वहीं, उन्होंने डेविड वॉर्नर और शार्दुल ठाकुर सहित कई धाकड़ प्लेयर्स को अपने खेमे में शामिल किया है. वहीं, उनकी गेंदबाजी भी मजबूत दिखाई दे रही है. ऐसे में अब उन्होंने अपने खेमे में शेन वॉटसन को भी शामिल कर लिया है. ऐसे में वह आईपीएल 2022 का खिताब जीतने की प्रबल दावेदार दिखाई दे रही है.
IPL में दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी
आईपीएल में कुल 11 साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी खेलते दिखाई देंगे. जिनमें से 6 खिलाड़ी टेस्ट और 3 वनडे प्लेयर हैं. कागिसो रबाडा पंजाब किंग्स की टीम के लिए खेलेंगे. लुंगी एन्गिडी दिल्ली कैपिटल्स, मार्को यानसन और एडेन मार्करम को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा है. रासी को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने खरीदा है. ड्वेन प्रिटोरियस चेन्नई सुपरकिंग्स और डेविड मिलर गुजरात लायंस की टीम में हैं. वहीं क्विंटन डिकॉक लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम के लिए खेलते दिखाई देंगे. 
दिल्ली कैपिटल्स की टीम: 
ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्टजे, डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव, अश्विन हेब्बर, अभिषेक शर्मा, कमलेश नागरकोटी, केएस भरत, मनदीप सिंह, खलील अहमद, चेतन सकारिया, ललित यादव , रिपल पटेल, यश ढुल, रोवमैन पॉवेल, प्रवीण दुबे, लुंगी एनगिडी, विक्की ओस्तवाल, सरफराज खान



Source link

You Missed

Telangana ACB Unearths Rs.2 Cr Disproportionate Assets of TGSPDCL Officer
Top StoriesSep 16, 2025

तेलंगाना एसीबी ने टीजीएसपीडीसीएल अधिकारी के असमान्य संपत्ति के 2 करोड़ रुपये उजागर किए।

हैदराबाद: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीसीबी) के जासूसों ने मंगलवार को टीजीएसपीडीसीएल इब्राहिमबाग असिस्टेंट डिवीजनल इंजीनियर, अम्बेडकर एरुगु के…

Pregnant woman carried 5 km in cloth sling to hospital due to lack of roads in Gujarat dies
Top StoriesSep 16, 2025

गुजरात में सड़कों की कमी के कारण गर्भवती महिला को कपड़े के झोले में 5 किमी तक ले जाया गया, अस्पताल पहुंचने के बाद हुई मौत

अवाम का सच ने एक और दुखद घटना की रिपोर्ट की है, जो अकेली घटना नहीं है। लगभग…

Scroll to Top