Sports

IPL 2021: These 4 Players can change fortune of their team, Ishan Kishan, Devdutt Padikka, Sanju Samson, KL Rahul, said Virender Sehwag | IPL 2021: ये 4 इंडियन प्लेयर्स अपनी टीम के लिए होंगे गेम चेंजर! सामने आए बड़े नाम



नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने उन 4 खिलाड़ियों का नाम बताया है जो आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे फेज में धमाल मचा सकते हैं. वीरू की लिस्ट में सभी भारतीय खिलाड़ी ही हैं
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने यूएई में होने वाले आईपीएल सीजन के लिए ईशान किशन (Ishan Kishan), देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal), संजू सैमसन (Sanju Samson), केएल राहुल (KL Rahul) को अपना पसंदीदा प्लेयर्स बताया.

यह भी पढ़ें- IPL 2021  पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी,  मुंबई-दिल्ली नहीं, ये टीम इस साल जीतेगी खिताब
‘ईशान किशन पहली पसंद’
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने पीटीआई से कहा, मेरे पहली पसंद ईशान किशन है, फिर देवदत्त पडिक्कल, केएल राहुल और संजू सैमसन आते हैं, इन 4 खिलाड़ियों पर मेरी पैनी नजर रहेगी. मुझे देवदत्त की बल्लेबाजी पसंद है, अगर मुझे चारों में एक चुनना पड़े तो, वो ही मेरी पसंद होंगे. 
 

‘ये 2 टीमें हैं फेवरेट’
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने आगे कहा, ‘चूंकि दूसरा हाफ दुबई (Dubai) और अबू धाबी (Abu Dhabi) में शिफ्ट हो गया है, तो मुझे लगता है कि दिल्ली (Delhi) और मुंबई (Mumbai) फिर से फेवरेट होंगे और 5 बार की चौंपियन टीम का पलड़ा थोड़ा भारी होगा’ 

विराट पर क्या बोले वीरू?
सहवाग बोले, ‘आईपीएल सभी कप्तानों के लिए अहम है लेकिन मुझे लगता है कि ये बड़े फैन बेस वाले विराट के लिए थोड़ा ज्यादा जरूरी है. हर कोई चाहता है कि विराट बैंगलोर फ्रेंचाइजी के लिए ट्रॉफी जीतें, अपनी कप्तानी में अगर कई बार नहीं तो कम से कम एक बार, मैदान के बाहर ये साल महामारी की वजह से अजीब रहा है और कौन जाने कि ये साल बैंगलोर के लिए पिछली बार से अलग होगा और वो ट्रॉफी जीत जाएं.’ 



Source link

You Missed

Centre resumes talks with Ladakh leaders on statehood, Sixth Schedule, NSA on Sonam Wangchuk
Top StoriesOct 22, 2025

केंद्र ने लद्दाख नेताओं के साथ राज्य की मांग, छठी अनुसूची और सोनम वांगचुक के एनएसए पर बातचीत शुरू कर दी है

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने बुधवार को लेह अपेक्स बॉडी (LAB) और कारगिल डेमोक्रेटिक एलायंस (KDA)…

About the 29-Year-Old Chess Grandmaster – Hollywood Life
HollywoodOct 22, 2025

29 वर्षीय शतरंज ग्रांडमास्टर के बारे में – हॉलीवुड लाइफ

चेस ग्रैंडमास्टर डैनियल नरोडिट्स्की का दुर्भाग्यपूर्ण निधन: जीवन और स्वास्थ्य के बारे में जानकारी डैनियल नरोडिट्स्की एक प्रसिद्ध…

Scroll to Top