शारजाह: आईपीएल 2021 के 46वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आमने सामने हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और कप्तान रोहित शर्मा 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उसके बाद क्विंटन डिकॉक भी 19 रन बनाकर चलते बने. सुर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए. उनके अलावा मुंबई का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा टिक नहीं सका और मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 129 रन बनाए.
पिछले मैच में मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स की नजरें जीत की राह पर लौटने पर लगी होंगी जबकि खराब फॉर्म से जूझ रही गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस एक जीत के बाद लय बनाये रखने की फिराक में होगी.
प्वाइंट्स टेबल पर दोनों टीमों का हाल
आठ जीत के बाद प्लेआफ में जगह लगभग पक्की कर चुकी दिल्ली को कोलकाता नाइट राइडर्स ने कम स्कोर वाले मैच में तीन विकेट से हराया था. दिल्ली अब 11 मैचों में 16 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है और पिछली उपविजेता टीम की कोशिश शीर्ष दो में रहने की होगी ताकि फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिल सके. दूसरी ओर मुंबई ने आईपीएल के यूएई चरण में लगातार तीन हार के बाद पिछले मैच में पहली जीत दर्ज की. रिकॉर्ड पांच बार की चैम्पियन मुंबई के बल्लेबाजों ने निराश किया.
टीमें:
मुंबई इंडियन्स: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, अनुकुल रॉय, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, जेम्स नीशाम, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड , मार्को जानसेन, युद्धवीर सिंह, एडम मिल्ने, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, पीयूष चावला, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट.
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी सॉव, रिपल पटेल, शिखर धवन, शिमरोन हेटमयार, श्रेयस अय्यर, स्टीव स्मिथ, अमित मिश्रा, एनरिक नॉर्जे, आवेश खान, बेन द्वारशुइस, इशांत शर्मा, कैगिसो रबाडा, कुलवंत खेजरोलिया , लुकमान मेरीवाला, प्रवीण दुबे, टॉम कुरेन, उमेश यादव, अक्षर पटेल, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, सैम बिलिंग्स और विष्णु विनोद.
स्पोर्ट्स की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Sports Facebook Page को लाइक करें
L-G Manoj Sinha calls on society to stand up against terror sympathisers in Jammu and Kashmir
SRINAGAR: As the Jammu and Kashmir Police, along with teams from Uttar Pradesh, Haryana, and central intelligence agencies,…

