Sports

IPL 2021 Mumbai Indians Virender Sehwag Delhi Capitals IPL Playoffs Punjab Kings Cricket | IPL 2021: Rohit Sharma की मुंबई को हारते हुए देखना चाहते हैं Virender Sehwag, कहा- ये टीमें बने नई चैंपियन



नई दिल्ली: जैसे-जैसे आईपीएल का दूसरा फेज अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है मुकाबले और भी रोमांचक होते जा रहे हैं. प्लेऑफ में टीमों की एंट्री को लेकर सस्पेंस बढ़ता जा रहा है. इसी बीच पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है. सहवाग ने कहा है कि वो नहीं चाहते कि मुंबई इस साल भी आईपीएल जीते.
मुंबई न जीते आईपीएल – सहवाग
वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि वह इस बार मुंबई इंडियंस को नहीं बल्कि किसी और आईपीएल टीम को ट्रॉफी जीतते हुए देखना चाहते हैं. क्रिकबज से बात करते हुए सहवाग ने कहा कि इस बार वह नहीं चाहते कि मुंबई इंडियंस अंक तालिका में टॉप करे. सहवाग इस बार आईपीएल के नए चैंपियन को देखना चाहते हैं. उन्होंने तीन टीमों का नाम बताते हुए दिल्ली, पंजाब और बैंगलोर को विजेता बनने की इच्छा जताई. 
क्यों जीत सकती है मुंबई आईपीएल 
मुंबई इंडियंस को लेकर सहवाग ने कहा, ‘मुंबई आईपीएल की सबसे बेहतरीन टीम है और पलटवार करना भी जानती है लेकिन मुंबई को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बचे सभी मुकाबले अपने नाम करने होंगे, तभी वह प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रहेगी. हालांकि, मुंबई के लिए आने वाले सभी मुकाबले इतने आसान नहीं रहने वाले हैं.’ 
मुंबई इंडियंस का इतिहास उठाकर देखा जाए तो ये टीम जब भी इस स्थिति में गई है जहां टीम को करो या मरो के मुकाबले खेलने होते है, वहां जीतती ही है और इतना ही नहीं टीम प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई करती है. सहवाग ने कहा कि मैं इतिहास में विश्वास नहीं रखता, ऐसा बार-बार होना इतना आसान नहीं.
ऐसा है लीग टेबल का हाल
टीमों की बात की जाए तो पिछले साल आईपीएल अंकतालिका में सबसे नीचे रहने वाली चेन्नई सुपर किंग्स इस साल 11 में से 9 मुकाबले जीतकर 18 अंकों के साथ क्वालीफाई कर चुकी है. चेन्नई के बाद दिल्ली कैपिटल्स भी 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में एंट्री ले चुकी है. विराट की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी 14 अंकों के साथ प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है और जल्द ही प्लेऑफ में एंट्री लेने वाली तीसरी टीम बन सकती है. लेकिन अभी भी चौथे स्थान को लेकर कई टीमों में जंग है. 



Source link

You Missed

Amit Shah Promises Defence Corridor, Factories in Every Bihar District if NDA Wins
Top StoriesNov 3, 2025

भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की जीत का वादा : बिहार के हर जिले में डिफेंस कॉरिडोर और फैक्ट्रियां

शेहोर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि यदि एनडीए को सत्ता मिली तो बिहार…

SC notice to Centre, ECI on plea seeking political parties to publish memorandum, rules on website

Scroll to Top