Sports

IPL 2021: Eoin Morgan calls R Ashwin disgrace before the high voltage drama |IPL 2021: Eoin Morgan ने R Ashwin से कहा था ये बेहद खराब शब्द, उसके बाद ही मैदान पर हो गया बड़ा ड्रामा



नई दिल्ली: आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एक मुकाबला खेला गया. इस मैच में दिल्ली की बल्लेबाजी के दौरान दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन में तीखी बहस हो गई थी. इस मामले को लेकर काफी बवाल हुआ और मीडिया में खूब बातें भी हुईं. लेकिन अब इस विवाद पर अश्विन ने खुद एक बड़ा खुलासा किया है. 
आर अश्विन का बड़ा खुलासा 
रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले में ओवर थ्रो लेने से पहले उन्हें पता नहीं था की गेंद उनके कप्तान ऋषभ पंत के शरीर पर लगी थी. हालांकि अश्विन का कहना है कि 19वें ओवर में घटे इस किस्से में रन लेना उनका अधिकार था. इस ओवर थ्रो के चलते कोलकाता के खेमे से टीम साउदी और इयोन मॉर्गन व दिल्ली के अश्विन के बीच कहासुनी भी हुई और अश्विन ने बताया कि मॉर्गन ने उन्हें डिसग्रेस बुलाकर उनका अपमान किया.
अश्विन ने नहीं किया कुछ गलत 
बल्लेबाज के शरीर पर लगने के बाद गेंद अगर छिटक कर चली जाए तो ओवर थ्रो लेने में खेल के नियमों में कोई पाबंदी नहीं है लेकिन आम तौर पर बल्लेबाज ऐसे रन लेने से इंकार करते हैं. मजे की बात यह है कि ऐसे में गेंद अगर सीमा रेखा लांघ जाए तो अंपायर बॉउंड्री देने के सिवाय कुछ नहीं कर सकते. अश्विन ने ट्विटर पर घटनाक्रम का विवरण दिया और कहा कि मॉर्गन और साउदी दोनों को इस पर भाषण देने का कोई अधिकार नहीं है. 
अश्विन ने लिखा, 1. मैं फील्डर के थ्रो करने पर ही दौड़ पड़ा था और मुझे यह नहीं पता था कि गेंद ऋषभ के शरीर पर लगी है. 2. अगर मुझे यह दिख भी जाए तो क्या मैं भागूंगा? जी हां और यह मेरा अधिकार है. 3. क्या मॉर्गन का मुझे डिसग्रेस बुलाकर अपमान करना उचित था? बिलकुल नहीं.
 
1. I turned to run the moment I saw the fielder throw and dint know the ball had hit Rishabh.2. Will I run if I see it!?Of course I will and I am allowed to.3. Am I a disgrace like Morgan said I was?Of course NOT.
— Mask up and take your vaccine(@ashwinravi99) September 30, 2021
मॉर्गन पर भड़के अश्विन 
अश्विन ने तथाकथित स्पिरिट ऑफ द गेम (खेल भावना) के अलग-अलग मापदंडों पर भी अपनी राय रखते हुए कहा, इस खेल में लाखों युवक और युवतियां अपने अंदाज में खेलते हुए अपने करियर को संवारने की कोशिश करते हैं. उन्हें सिखाइए कि एक गलत थ्रो पर रन चुराने से आप अपना करियर बना सकते हैं और नॉन स्ट्राइकर छोर पर बाहर खड़े रहने से आपके करियर को नुकसान हो सकता है. आप उन्हें ऐसा कहकर भ्रमित मत कीजिए कि ऐसी परिस्थितियों में रन ना लेने से या खिलाड़ी को चेतावनी देने से आप अच्छे इंसान बन जाते हैं. यह हिदायत वही देते हैं जो खेल से पेट पाल चुके हैं और सफलता प्राप्त कर चुके हैं. आप मैदान पर डटकर मुकाबला करिए और मैच खत्म होने पर हाथ मिला लीजिए. ‘स्पिरिट ऑफ द गेम’ की परिभाषा मेरे लिए यही है.
पहले भी हुई है अश्विन की आलोचना
अश्विन ने नॉनस्ट्राइकर को क्रीज के बाहर रहने पर रन आउट करके पहले भी क्रिकेट जगत में सोच के ध्रुवीकरण में योगदान दिया है. यह भी क्रिकेट के नियमों के अनुसार जायज है लेकिन आम तौर पर दिखाई नहीं देती. 2011 में आईसीसी ने एक नए नियम के तहत इस आउट करने के तरीके को और आसान बना दिया था लेकिन अश्विन की फिर भी कड़ी आलोचना हुई थी.



Source link

You Missed

Aishwarya Rai praises unity, touches PM Modi’s feet at Sathya Sai Baba’s 100th birthday
EntertainmentNov 19, 2025

ऐश्वर्या राय ने एकता की प्रशंसा की, साथ्या साई बाबा के 100वें जन्मदिन पर पीएम मोदी के पैर छुए

आइश्वर्या ने साथ्या साई बाबा के शिक्षाओं और उनके अनुयायियों पर उनके द्वारा प्रचारित मूल्यों के लंबे समय…

Natural supplement found to boost mood, reduce depression symptoms, expert says
HealthNov 19, 2025

प्राकृतिक स्वास्थ्य संवर्धक का पता चला है जो मूड को बढ़ावा देता है, अवसाद के लक्षणों को कम करता है, एक विशेषज्ञ कहता है

न्यूयॉर्क, 19 नवंबर (एवाम का सच) – एक विशेष मसाला मानसिक स्वास्थ्य के लिए एक प्राकृतिक antidepressant के…

Surat cyber cell busts CFO’s Rs 9 crore job scam hidden behind corporate facade
Top StoriesNov 19, 2025

सूरत साइबर पुलिस ने कॉर्पोरेट पर्दे के पीछे छुपे CFO के 9 करोड़ रुपये के नौकरी घोटाले का पर्दाफाश किया

पुलिस ने कोड का फ़ाइनल फ़ॉर्मूला खोज लिया सूरत साइबर सेल ने संदिग्ध कॉल सेंटर कार्यों की जांच…

Scroll to Top