Sports

IPL 2021: Delhi Capitals plan against CSK in Qualifier-1, Ricky Ponting said, Playoffs are completely different| IPL 2021: CSK के खिलाफ Delhi Capitals ने बनाया तगड़ा प्लान, Playoff में ऐसे देंगे पटखनी



दुबई: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा है कि भले ही उनकी टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को ग्रुप स्टेज में 2 बार हराया है लेकिन प्लेऑफ (Playoff) के मुकाबले पूरी तरह अलग होते हैं. 10 अक्टूबर को क्वालीफायर-1 (Qualifier-1) में दिल्ली का सामना दुबई में चेन्नई से होगा.
अब शुरु हुआ टूर्नामेंट: पोटिंग
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की प्रेस रिलीज के मुताबिक, रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें बहुत कॉन्फिडेंट होना चाहिए. हमने लीग मैचों में उन्हें 2 बार हराया है, लेकिन जैसा कि आप जानते हैं, प्लेऑफ गेम पूरी तरह से अलग हैं, और हमारा टूर्नामेंट असल में अब शुरू होता है.’ 

‘अच्छी टीम है CSK’
रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा, ‘हम सुनिश्चित करेंगे कि हम चेन्नई के खिलाफ खुद को सही मानसिकता में लाएं. वो भी एक बहुत अच्छी टीम हैं, वे पूरे टूर्नामेंट में हमारे साथ बराबरी पर रहे हैं. हम एक प्लेइंग ग्रुप के रूप में और एक फ्रेंचाइजी के रूप में उनका पूरा सम्मान करते हैं.’ 

‘गलतियों से लेंगे सबक’
रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का मानना है कि दुबई (Dubai) में आरसीबी (RCB) के खिलाफ लीग चरण के फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की हार से उनकी टीम को गलतियों पर विचार करने और क्वालीफायर-1 से पहले उसमें सुधार करने का मौका मिला है.
यह भी पढ़ें- खूबसूरती की मिसाल हैं इस क्रिकेटर की वाइफ, साउथ इंडियन फिल्मों में मचा चुकी हैं धूम
‘RCB से हारना निराशाजनक’
रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा, ‘यह खेल के अंत को देखते हुए निराशाजनक था और जिस तरह से हम हारे हमारे लिए यह निराशाजनक था, लेकिन मैं इससे बिल्कुल भी दुखी नहीं हूं. मैं वास्तव में सोचता हूं, कि यह अच्छी बात है क्योंकि यह लड़कों को सोचने का मौका देगा कि हम रविवार के खेल के लिए कैसे सुधार कर सकते हैं और ये एक छोटा बदलाव है, इसलिए आपको चीजों को भूलकर अगले गेम पर ध्यान देना शुरू करना होगा.’
 

 



Source link

You Missed

Free Tickets To Watch ANR’s Iconic Films On His 101st Birth Anniversary In theatres
Top StoriesSep 18, 2025

एएनआर की विरासत को सम्मानित करने के लिए उनके 101वें जन्मदिन पर उनकी ऐक्शन फिल्में मुफ्त में देखने का मौका

हैदराबाद: अक्किनेनी नागेश्वर राव (एएनआर) के 101वें जन्मदिन के अवसर पर उनकी दो सबसे प्रतिष्ठित फिल्में, डॉ. चकरवर्ती…

Scroll to Top