Sports

IPL 2021: CSK star Suresh Raina’s career may end after this season due to bad performance | IPL 2021: CSK के इस दिग्गज का ये आखिरी IPL? MS Dhoni खुद करेंगे अपने चहेते खिलाड़ी को टीम से बाहर



नई दिल्ली: आईपीएल 2021 के फाइनल में पहुंचने वाली सीएसके इस साल पहली टीम रही. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली इस टीम ने क्वालीफायर वन में दिल्ली कैपिटल्स को मात दी. ये सीएसके का कुल 9वां आईपीएल फाइनल है. लेकिन सीएसके का एक दिग्गज खिलाड़ी ऐसा है जो शुरू से ही इस टीम के साथ जुड़ा हुआ है लेकिन अब उसका करियर खत्म होने की ओर बढ़ चुका है. 
इस खिलाड़ी का करियर खत्म
चेन्नई सुपर किंग्स के सीनियर बल्लेबाज सुरेश रैना पिछले कुछ वक्त से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. आईपीएल 2021 के पहले चरण में भी रैना अपने बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और दूसरे चरण में भी रैना के खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. रैना पिछले कुछ मैचों से बाहर हैं और उनकी जगह टीम में आए रोबिन उथप्पा ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी जगह को पक्का कर लिया है. 
अगले सीजन ले सकते हैं रिटायरमेंट
34 साल के सुरेश रैना ने इंटरनेशनल क्रिकेट से तब संन्यास की घोषणा की थी जब धोनी ने क्रिकेट को अलविदा कहा था.  रैना ने के लिए चीजें ठीक नहीं चल रही हैं ऐसे में हो सकता है कि सुरेश रैना सीजन खत्म होते ही आईपीएल से भी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. जिस तरह की फॉर्म रैना ने इस पूरे ही सीजन दिखाई है उससे एक बात तो लगभग साफ नजर आ रही है कि उन्हें अगले साल कोई भी टीम खरीदने का इंटरेस्ट नहीं दिखाएगी. ऐसे में उनका आईपीएल करियर खत्म होने की ओर बढ़ रहा है. 
ऐसा रहा है रैना का करियर 
सुरेश रैना ने टेस्ट क्रिकेट में 768 रन बनाए हैं. इसमें उनकी एक सेंचुरी एक और 7 हाफ सेंचुरी शामिल हैं. वनडे इंटरनैशनल में रैना ने 226 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 5615 रन दर्ज हैं, जिसमें 5 सेंचुरी और 36 हाफ सेंचुरी शामिल हैं. रैना का वनडे में बेस्ट स्कोर नाबाद 116 रन रहा. इसके अलावा अगर टी-20 की बात करें तो 78 टी-20 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने ने कुल 1605 रन बनाए हैं, टी-20 में रैना ने एक सेंचुरी और पांच हाफ सेंचुरी बनाई हैं. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

आज का मेष राशिफल: नौकरी-बिजनेस और रिश्तों में बदलाव, मेष राशि वालों की आज चमकेगी किस्मत…लेकिन सावधान रहिए

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. व्यवसाय में लाभ और नौकरी में नए…

Air India crash sole survivor battles severe PTSD after losing brother
WorldnewsNov 4, 2025

एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित बच्चा भाई को खोने के बाद गंभीर पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस से जूझ रहा है

न्यूयॉर्क, 12 जून 2025 – एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित शिकार, विश्वासखुमार रामेश ने बीबीसी न्यूज़…

Scroll to Top