नई दिल्ली: आईपीएल 2021 को खत्म होने में अब सिर्फ 2 मैच बाकी हैं. एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके पहले ही आईपीएल फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. जबकि दूसरी टीम बनने के लिए केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स में सामना होना है. लेकिन इस मैच से ठीक पहले दिल्ली के आगे एक बड़ी मुसीबत आ गई है. जिसकी वजह से दिल्ली हार भी सकती है.
सामने आई दिल्ली की बड़ी कमजोरी
वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का मानना है कि दिल्ली कैपिटल्स के दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा का लय में नहीं होना टीम के लिए इंडियन प्रीमियर लीग के नॉकआउट चरण में चिंता की बात है. पिछले सत्र में टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले रबाडा मौजूदा सत्र में उस लय को दोहराने में नाकाम रहे है. बायें हाथ के पूर्व बल्लेबाज लारा ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ के कार्यक्रम ‘सिलेक्ट डगआउट’ में कहा, ‘हां रबाडा का लय में नहीं होना चिंताजनक है, वह एक शानदार खिलाड़ी हैं.’
पिछले कुछ मैचों से लय में नहीं मैच विनर
लारा ने कहा, ‘उन्होंने फाइनल्स (शीर्ष चार टीमों) में पहुंचने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई, उन्होंने धीमी गेंदों के साथ बीच और आखिरी के ओवरों में बहुत सारे विकेट हासिल किए है लेकिन पिछले कुछ मैचों से वह ऐसा नहीं कर पा रहे है.’ वह एनरिच नॉर्खिया के साथ दिल्ली की फ्रेंचाइजी के मुख्य गेंदबाज हैं. रबाडा ने हालांकि पिछले चार मैचों में एक भी विकेट नहीं लिया है. लारा ने कहा, ‘जब नॉर्खिया अपना काम शानदार तरीके से कर रहे है. आप चाहते है कि रबाडा की तरह का विश्वस्तरीय गेंदबाज वैसा ही प्रदर्शन करें जैसा कि उसने पिछले टूर्नामेंट में किया था.’
पिछले साल चूक गई थी दिल्ली
दिल्ली कैपिटल्स की टीम पिछली बार पहली बार आईपीएल फाइनल तक पहुंची थी. लेकिन वहां उसे मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस साल इस टीम ने और भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. रिषभ पंत की कप्तानी वाली ये टीम चाहेगी कि इस साल पहली बार आईपीएल का खिताब जीते.
Chouhan tears into Opposition over din in LS, calls ‘conduct’ by INDIA MPs a blot
Opposition had been protesting in Parliament, demanding the removal of the law’s original name, the Mahatma Gandhi National…

