Sports

Inzamam ul Haq named Pakistan cricket team chief selector for second time | Chief Selector: एशिया कप से पहले पाकिस्तान ने किया नए चीफ सेलेक्टर का ऐलान, अब ये दिग्गज चुनेगा टीम



PCB New Chief Selector: एशिया कप 2023 पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है. इस टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने नए चीफ सेलेक्टर (PCB Chief Selector) का ऐलान कर दिया है. पीसीबी ने एक ऐसे दिग्गज को चीफ सेलेक्टर बनाया है जो पहले भी इस जिम्मेदारी को निभा चुका है. ये दिग्गज पाकिस्तान की टीम का कप्तान भी रह चुका है और 1992 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रहा है.
पाकिस्तान ने किया नए चीफ सेलेक्टर का ऐलान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam Ul Haq) को नया चीफ सेलेक्टर बनाया है. वह पहले भी सेलेक्टर रह चुके हैं. पीसीबी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है कि एक बार फिर इंजमाम उल हक को नेशनल पुरुष टीम का चीफ सेलेक्टर (PCB Chief Selector) नियुक्त किया गया है. इससे पहले इंजमाम उल हक इस पद पर 2016 से 2019 तक रहे चुके हैं. वह अफगानिस्तान के खिलाफ 22 अगस्त से होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम चुन सकते हैं.
1992 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा
इंजमाम उल हक (Inzamam Ul Haq) साल 1992  में इमरान खान की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं. उनके करियर की बात करें तो, उन्होंने 120 टेस्ट मैचों की 200 पारियों में 49.6 की औसत से 8830 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनके नाम 25 शतक और 46 अर्धशतक हैं. वहीं, 378 वनडे मैचों की 350 पारियों में 39.5 की औसत से 11739 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 10 शतक और 83 अर्धशतक बनाए हैं. इंजामाम ने अपने करियर में केवल एक ही टी20 मैच खेला है, जिसमें उन्होंने नाबाद 11 रन ही बनाए थे.
दूसरी बार वर्ल्ड कप के लिए चुनेंगे टीम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आने वाले समय में एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 जैसे दो बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं. ऐसे में इंजमाम उल हक (Inzamam Ul Haq) का अनुभव टीम के काम आ सकता है. इससे पहले इंजमाम उल हक (Inzamam Ul Haq) ने पाकिस्तान के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2019 की टीम चुनी थी.
 



Source link

You Missed

पूरी ठंड नहीं पड़ेगी बाजार से अदरक लाने की जरूरत, घर के गमले में होगी पैदावार!
Uttar PradeshNov 5, 2025

आगरा में अगर चौराहे पर खड़ी की गाड़ियां तो खैर नहीं, गाजियाबाद में युवक से 2.87 लाख की ठगी

उत्तर प्रदेश में विभिन्न जिलों से अलग-अलग घटनाएं सामने आ रही हैं। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज माफिया…

Trump Suggests Govt Shutdown Led to Election Losses
Top StoriesNov 5, 2025

ट्रंप ने सुझाव दिया कि सरकारी बंदी के कारण चुनावी हार हुई।

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार की रात अमेरिका भर में हुए गैर-वर्षावसान चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी…

NMC told to examine non-payment of stipend to PG students, interns
Top StoriesNov 5, 2025

एनएमसी को पीजी छात्रों और इंटर्न्स को स्टाइपेंड देने में विफलता की जांच करने का निर्देश दिया गया है।

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) को अपने इंटर्न और…

Scroll to Top