बीमारी के मारे, ये सितारे/सुरेंद्र अग्रवाल: लेडी गागा एक इंटरनेशनल सिंगर हैं, जिनके फैन्स पूरी दुनिया में मौजूद हैं. लेकिन, कुछ साल पहले लेडी गागा ने अपनी बीमारी के बारे में बताकर पूरी दुनिया को चौंका दिया था. क्योंकि, जो बीमारी लेडी गागा को है, उसे लोग झूठा या ड्रामा मानते हैं. दरअसल, लेडी गागा को फाइब्रोमायल्जिया सिंड्रोम है.
आइए जानते हैं कि फाइब्रोमायल्जिया सिंड्रोम क्या है और लोग इस बीमारी को क्यों ड्रामा मानते हैं.
फाइब्रोमायल्जिया को लोग क्यों मानते हैं ड्रामा?लेडी गागा ने कहा था कि वो उस वक्त काफी चिड़ जाती हैं, जब कोई उनसे कहता है कि फाइब्रोमायल्जिया जैसी कोई बीमारी नहीं है. दरअसल, इस बीमारी में मरीज को हमेशा और लंबे समय तक शारीरिक दर्द रहता है. जिसे लोग सिर्फ मन का वहम या आलस समझकर टाल देते हैं.
‘बीमारी के मारे, ये सितारे’ सीरीज के सभी आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
Fibromyalgia Syndrome: फाइब्रोमायल्जिया क्या है?फाइब्रोमायल्जिया एक सिंड्रोम या डिसऑर्डर है, जिसमें लंबे समय तक और काफी ज्यादा दर्द का सामना करना पड़ता है. यह दर्द मस्कुलोस्केलेटल हो सकता है यानी इसमें मांसपेशी से लेकर हड्डी, टेंडन आदि दर्द करने लगते हैं. इस दर्द के साथ ही मूड में बदलाव, याददाश्त, नींद और एनर्जी पर भी काफी फर्क पड़ता है. यह समस्या पुरुषों से ज्यादा महिलाओं को परेशान करती है. ऐसा मायोक्लीनिक कहता है.
Fibromyalgia Symptoms: फाइब्रोमायल्जिया के लक्षण
लंबे समय तक शरीर के विभिन्न हिस्सों में दर्द रहना
हमेशा थकान रहना
दिमागी क्षमता कम होना
माइग्रेन
एंग्जायटी
डिप्रेशन
सिरदर्द, आदि
ये भी पढ़ें: इस कारण 25 साल की उम्र में साउथ एक्ट्रेस ने कर ली आत्महत्या! जानें क्यों सुसाइड कर लेते हैं लोग
Fibromyalgia Causes: फाइब्रोमायल्जिया के कारणफाइब्रोमायल्जिया सिंड्रोम के पीछे कोई शारीरिक शोषण, सर्जरी, इंफेक्शन या तनाव जिम्मेदार हो सकता है. वहीं, मायोक्लीनिक इसे अनुवांशिक भी मानता है.
Fibromyalgia Treatment: फाइब्रोमायल्जिया का इलाजमायोक्लीनिक कहता है कि फाइब्रोमायल्जिया का कोई पुख्ता इलाज नहीं है. लेकिन इसके लक्षणों को कम करने के लिए निम्नलिखित तरीके अपनाए जा सकते हैं. जैसे-
दर्द कम करने के लिए दर्द निवारक दवाओं का सेवन
एंटीडिप्रेसेंट दवाओं का सेवन
दौरे कंट्रोल करने वाली दवाओं का सेवन
फिजिकल थेरेपी
काउंसलिंग, आदि
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
Was the Movie Star Sick Before He Died? – Hollywood Life
View gallery Image Credit: Getty Images Robert Redford was a cinematic powerhouse. He shot to fame as a…