International humiliation of Pakistan destructive batsman left PSL came to play IPL Babar Azam Peshawar Zalmi | पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती! PSL छोड़ IPL खेलने आ गया ये विध्वंसक बैटर, ताकते रह गए बाबर आजम

admin

International humiliation of Pakistan destructive batsman left PSL came to play IPL Babar Azam Peshawar Zalmi | पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती! PSL छोड़ IPL खेलने आ गया ये विध्वंसक बैटर, ताकते रह गए बाबर आजम



IPL 2025 Punjab Kings: पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की एक बार फिर से बेइज्जती हो गई है. इस बार ऑस्ट्रेलिया के एक ओपनर ने उसे ठेंगा दिखा दिया है. मिचेल ओवेन आईपीएल 2025 के शेष भाग के लिए पंजाब किंग्स से जुड़ गए हैं. इससे पहले ग्लेन मैक्सवेल के उंगली में फ्रैक्चर के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद पंजाब ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को 3 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया था.
ओवेन ने पीएसएल को छोड़ा था
पहले यह खबर आई थी कि ओवेन पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में बाबर आजम की अगुवाई वाली पेशावर जाल्मी के लिए अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के बाद ही पंजाब में शामिल होंगे. अब भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद सबकुछ बदल गया है. 23 वर्षीय इस खिलाड़ी ने पीएसएल को बीच में ही छोड़ दिया है, जबकि जाल्मी अभी भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ में है.
ये भी पढ़ें: ​IPL 2025 में बड़ा विवाद…मुस्तफिजुर रहमान को चुनकर फंसी दिल्ली कैपिटल्स! बांग्लादेश ने दे दिया ‘शॉक’
ओवेन ने बिग बैश फाइनल में लगाया था शतक
भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पार तनाव के कारण बीच में रोके गए आईपीएल और पीएसएल दोनों 17 मई से फिर से शुरू होने वाले हैं. ओवेन बिग बैश लीग (बीबीएल) 2024-25 में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद सुर्खियों में आए थे, जहां उन्होंने होबार्ट हरिकेंस के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए थे. ओवेन ने फाइनल में 39 गेंदों में शतक भी जड़ा था, जिससे हरिकेंस को डेविड वार्नर की सिडनी थंडर को हराकर अपना पहला बीबीएल खिताब जीतने में मदद मिली थी. ओवेन ने 42 गेंदों में छह चौकों और 11 छक्कों की मदद से 108 रन बनाए और हरिकेंस को 35 गेंदें शेष रहते 183 रनों का लक्ष्य हासिल करने में मदद की.
ये भी पढ़ें: घबराना नहीं है…विराट-रोहित के संन्यास पर पूर्व ओपनर का बड़ा बयान, कर दी ये भविष्यवाणी
पीएसएल में बनाए थे 102 रन
पीएसएल 2025 में जाल्मी के लिए ओवेन ने सात पारियों में 14.57 की औसत और 192.45 की स्ट्राइक रेट से 102 रन बनाए. ओवेन ने एसए20 2025 में पार्ल रॉयल्स के लिए भी खेला था. इस बीच पंजाब की टीम प्लेऑफ में अपना स्थान सुरक्षित करने से सिर्फ एक जीत दूर है. अंक तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज श्रेयस अय्यर की टीम का अगला मुकाबला रविवार (18 मई) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से होगा.



Source link