Health

Instant Glow Tips know here Best Facial Tips for Instant Glow on Face brmp | Instant Glow Tips: चेहरे पर जल्दी से चाहिए ग्लो तो दही में मिलाकर लगाएं ये चीज, चमक उठेगा Face



Instant Glow Tips:अगर आप चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो चाहती हैं तो ये खबर आपकी मदद कर सकती है. हम देखते हैं कि फेस्टिव सीजन में आपको रेडी होकर कहीं जाना हो और चेहरे पर 12 बजे हों, ऐसी स्थिति में कितना ही मेकअप कर लो, लेकिन ग्लो नहीं आ पाता. 
ऐसे में आप दही का इस्तेमाल कर इंस्टेंट ग्लो पा सकती हैं. नीचे जानिए उन उपाय के बारे में, जो चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लाने के साथ ही स्किन की कई समस्याओं को दूर करने में मददगार हैं.
चेहरे पर दही लगाने के फायदे (Benefits of applying curd on face)
1. दही और चावल आटा
अपनी स्किन पर इंस्टेंट ग्लो के लिए ऐसे करें दही का इस्तेमाल
एक कटोरी में डेढ़ चम्मच दही, एक-एक चम्मच चावल का आटा लें.
अब कॉफी पाउडर और एक चम्मच शहद को मिक्स करें. 
सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए इसे लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें. 
इसके बाद मुंह को धो लें. आपके चेहरे पर काफी अंतर दिखाई देगा.
इस पैक को आप हफ्ते में दो बार लगा सकती हैं. 
इससे डेड स्किन हटेगी और डलनेस दूर होगी.
2. दही और मुल्तानी मिट्टीदही और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक उनके लिए जिनकी स्किन काफी डल दिखाई देती है और ड्राई होने के साथ स्किन में सॉफ्टनेस नहीं है. 
एक चम्मच दही, दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी, चुटकीभर हल्दी लें.
इन चीजों में आवश्यकतानुसार गुलाब जल मिलाएं. 
इसे 10-15 मिनट के लिए लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें.
इसके बाद मुंह धो लें. 
ये फार्मूला आपकी स्किन पर कुछ ही दिनों में जबरदस्त असर दिखाएगा.
3. दही और बेसन दही और बेसन तो ऐसी चीज है जिसे आपने भी कभी न कभी इस्तेमाल किया ही होगा. ऑयली स्किन के लिए ये पैक वरदान है. ये आपके फेस से एक्सट्रा ऑयल सोख लेता है और चेहरे को चमकदार बनाता है.
एक कटोरी में एक चम्मच दही, दो चम्मच बेसन, 4-5 बूंदें नींबू के रस लें.
अब इसमें एक चम्मच गुलाब जल मिलाएं. 
सारी चीजों को मिक्स करने के बाद फेस पर लगाएं. 
करीब 20 मिनट बाद चेहरा धो लें.
4. दही और दालचीनी
पिंपल्स बहुत परेशान करते हैं तो दही और दालचीनी का पैक लगाएं.
इसके लिए दो चम्मच दही लेकर एक चम्मच शहद और चौथाई चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाएं. 
इस पैक को गर्दन से लेकर चेहरे तक लगाएं. 
ऐसे ही लगा छोड़ दें. 
इसके बाद मुंह धोकर मॉइश्चराइजर लगाएं.
ये भी पढ़ें: Pineapple for skin: दाग-धब्बे हटाकर स्किन को जवां बनाता है अनानास, बस इस तरह करें इस्तेमाल, खिल उठेगा चेहरा
अस्वीकरण- ‘खबर में दी गई सलाह और जानकारी केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए आप हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर करें.’



Source link

You Missed

Assam Congress files complaint against state BJP over Islamophobic AI video
Top StoriesSep 18, 2025

असम कांग्रेस ने राज्य भाजपा पर इस्लामोफोबिया के खिलाफ एक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस वीडियो के मामले में शिकायत दर्ज की है

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सोशल मीडिया हैंडल ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कांग्रेस नेताओं,…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

‘अमृत’ से कम नहीं बरसात में उगने वाली यह घास, लिवर-किडनी के लिए है रामबाण, जानें सेवन का तरीका – उत्तर प्रदेश समाचार

अमृत से कम नहीं बरसात में उगने वाली यह घास, लिवर-किडनी के लिए है रामबाण पीलीभीत. अक्सर हमें…

Scroll to Top