Last Updated:May 12, 2025, 11:11 ISTInstagram Love Story: कई बार सोशल मीडिया मनोरंजन और ज्ञान से बढ़कर जीवनभर के रिश्ते का माध्यम भी बन जाता है. गुजरात की नीलू और फर्रुखाबाद के शशांक इंस्टा पर मिले, दोस्ती हुई, प्यार हुआ और अब दोनों ने शादी कर ल…और पढ़ेंX
अग्नि को साक्षी मानकर शादी की रस्में पूरी करते वर और वधू हाइलाइट्सनीलू और शशांक ने इंस्टाग्राम पर की मुलाकात.गुजरात से फर्रुखाबाद पहुंचकर नीलू ने की शादी.शादी में किन्नरों ने भी वर-वधू को दिया आशीर्वाद.फर्रुखाबाद: कहते हैं जब प्यार होता है, तो न जाति बंधन देखा जाता है और न ही उम्र. यहां जाति और उम्र का बंधन तो नहीं, लेकिन दूरी हजारों किलोमीटर की है. ऐसे में ये शादी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. इसकी वजह है इन प्रेमियों के बीच सच्चे प्यार का बहाव और बाद में समाज की बंदिशों को तोड़कर की गई शादी. यह अनोखी शादी उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में हुई है. आइए जानिए क्यों है यह विवाह खास.
क्या है मामलामामला फर्रुखाबाद के कायमगंज कस्बे का है, जहां के रहने वाले शशांक पांडे की एक साल पहले गुजरात के वापी जिले की रहने वाली युवती नीलू पांडे से इंस्टाग्राम पर जान-पहचान हुई. फिर क्या था, दोनों के बीच प्यार कब गहराने लगा और साथ जीने-मरने की कसमें कब खा ली गईं, यह उन्हें भी पता नहीं चला. इसके बाद प्रेमिका ने खुद घर से हजारों किलोमीटर की यात्रा कर फर्रुखाबाद पहुंचकर शादी कर ली.
इंस्टाग्राम ने कराया प्रेमियों का मिलनहैलो-हाय से शुरू हुई बातचीत धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. गुजरात से हजारों किलोमीटर चलकर युवती नीलू पांडे फर्रुखाबाद के कायमगंज कस्बे पहुंचीं और अपने प्रेमी शशांक पांडे से शादी कर ली. आज प्रेमी जोड़ा कायमगंज की भगवती गौशाला पहुंचा, जहां अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी प्रदीप सक्सेना ने दोनों की शादी विधि-विधान से कराई.
किन्नरों ने भी दिया आशीर्वादलोकल18 से बातचीत में युवती नीलू ने बताया कि एक वर्ष पहले उसकी इंस्टाग्राम पर शशांक पांडे से जान-पहचान हुई थी. धीरे-धीरे दोनों की बातचीत शुरू हुई और फिर यह जान-पहचान प्यार में बदल गई. दो दिन पहले नीलू कायमगंज पहुंची और आज दोनों ने अग्नि देव को साक्षी मानकर विधि-विधान से शादी कर ली. शादी में किन्नरों ने भी पहुंचकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया. फिलहाल दोनों ने बताया कि वे शादी करके बहुत खुश हैं और अब पूरी उम्र एक-दूसरे के साथ ही बिताएंगे. इस शादी के गवाह शशांक पांडे के कुछ खास लोग भी रहे.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Farrukhabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshइंस्टा पर हुआ प्यार प्रेमिका ने तय की हजारों किमी की दूरी, खास है ये लव स्टोरी