Uttar Pradesh

Innocent child started barking like a dog Family members were shocked, know how this disease occurs – News18 हिंदी



धीर राजपूत/फिरोजाबाद: फिरोजाबाद के एक गांव में अचानक एक मासूम बच्चा कुत्ते की तरह भौंकने लगा. बच्चे की हरकतें देख परिजन घबरा गए, बच्चे पर कुत्ते का असर आ गया था और मासूम बच्चा कुत्ते की तरह हरकतें करने लगा और भौंकने लगा. परिजन तुरंत बच्चे को लेकर डॉक्टर के पास दौड़े लेकिन बच्चे ने रास्ते में ही दम तोड दिया. वहीं इस घटना ने गांव के लोगों को दहशत में डाल दिया है.

फिरोजाबाद के ग्राम हाथवंत में रहने वाले मुन्नेश कुमार का सात साल का बेटा दयाराम बघेल स्कूल में पढ़ने जाता था. बताया जाता है कि आज से लगभग 3 महीने पहले सचिन घर के पास खेल रहा था तभी घर के पास आवारा घूम रहे कुत्ते ने काट लिया. परिजनों ने बच्चों को पास से ही दवा दिलवा दी, लेकिन 3 महीने बाद सचिन में अचानक कुछ बदलाव आ गए.

अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद हुई मौतसचिन अजीब सी हरकतें करने लगा. इतना ही नहीं बच्चे को पानी से डर लगने लगा और उसकी आवाज में भी बदलाव आ गया. 7 साल का मासूम सचिन कुत्ते की तरह भौंकने लगा. यह देख कर परिजन घबरा गए, लेकिन परिजनों को क्या पता था कि अब बहुत देर हो चुकी है. सचिन के पिता मुनेश अपने बच्चे को लेकर के अस्पताल की तरफ दौड़े लेकिन बच्चे ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया.

सीधे ब्रेन पर असर करता है रैबीज वायरसफिरोजाबाद जिला अस्पताल में तैनात एक्सपर्ट डॉक्टर एलके गुप्ता ने बताया कि घर के पास आवारा होने वाले कुत्तों में रैबीज नाम की एक बीमारी होती है. अगर किसी कुत्ते को रैबीज की बीमारी है तो वह 10 दिन के अंदर मर जाता है. वहीं उन्होंने कहा कि अगर यह कुत्ता किसी को काट ले तो उसे तुरंत रैबीज का इंजेक्शन लगवाना चाहिए और तीन दिन तक यह देखना चाहिए के मरीज पर कुत्ते का कोई असर तो नहीं हो रहा.

होता है रैबीज का खतरावहीं उन्होंने बताया कि कुत्ते के काटने पर पांच इंजेक्शन का कोर्स दिया जाता है लेकिन गांव के लोग झाड़, फूंक और देसी दवा में लग जाते हैं. जिससे मरीज की मौत हो जाती है. वहीं उन्होंने बताया कि अगर किसी को कुत्ता काट लेता है तो उसके अंदर कई बदलाव देखने को मिलते हैं. मरीज को पानी से डर लगने लगता है और हवा में भी उसे दिक्कत होती है. वहीं मांसपेशियों में खिंचाव आ जाता है और मरीज अजीब सी हरकतें करने लगता है. इसलिए इससे बचने के लिए तुरंत ही सरकारी अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए और एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाने चाहिए.
.Tags: Dogs, Local18FIRST PUBLISHED : March 2, 2024, 17:52 IST



Source link

You Missed

Pregnant tribal woman dies after being carried 5 km in cloth sling to hospital due to lack of roads
Top StoriesSep 16, 2025

गर्भवती आदिवासी महिला की मौत, अस्पताल पहुंचने के लिए 5 किमी दूरी पर कपड़े के झोले में ले जाने के कारण

चोटा उदेपुर की ग्रामीण आबादी के लिए सड़कें एक जीवन रक्षक साबित हो सकती हैं, लेकिन यहां के…

comscore_image
Uttar PradeshSep 16, 2025

विदेशी सब्जी नोट छापने की मशीन है, जिससे कम लागत में लाखों का मुनाफा होगा, जानें इस खास ट्रिक के बारे में।

ब्रोकली की खेती: एक विदेशी सब्जी जो लाखों का मुनाफा दे सकती है ब्रोकली एक विदेशी प्रजाति की…

Scroll to Top