Sports

INJUSTICE Not Mohit Sharma noor ahmad was the rightful player of the match captain hardik kl rahul statement । मोहित नहीं मैन ऑफ द मैच का असली हकदार था ये खिलाड़ी, कप्तान के बयान से मचा कोहराम!



Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans, IPL 2023 : गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने शनिवार को इकाना स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-2023 के मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स पर 7 रनों से जीत दर्ज की. गुजरात टाइटंस ने कप्तान हार्दिक पांड्या के शानदार अर्धशतक की बदौलत निर्धारत 20 ओवर में 6 विकेट पर 135 रन बनाए. बाद में लखनऊ टीम अपने कप्तान केएल राहुल (68) की शानदार पारी के बावजूद 7 विकेट पर 128 रन ही बना पाई. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
मोहित शर्मा बने प्लेयर ऑफ द मैच
गुजरात टीम के लिए पेसर मोहित शर्मा ने पारी का अंतिम ओवर फेंका. मोहित ने ना सिर्फ बल्लेबाजों पर लगाम कसी, बल्कि प्लेयर ऑफ द मैच भी बने. उन्होंने 3 ओवर फेंके और 17 रन देकर 2 विकेट दिए. इसके बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी उनकी तारीफ की. हार्दिक ने जीत के बाद कहा, ‘उन्होंने (मोहित शर्मा) जितनी क्रिकेट खेली है, उसमें मुझे दखल देने की जरूरत नहीं है. उन्होंने मेरे लिए इस मैच को आसान बना दिया.’
हार्दिक ने लिया इस खिलाड़ी का नाम, बताया प्रतिभावान
कप्तान हार्दिक पांड्या ने आगे कहा, ‘मोहम्मद शमी और मोहित जबरदस्त रहे. लंबे समय बाद खेल रहे जयंत का खास जिक्र करना चाहूंगा. नूर अहमद में भी कुछ प्रतिभा है.’ दरअसल, नूर अहमद ने इस मैच में 4 ओवर किए और सिर्फ 18 रन देकर 2 विकेट लिए. इसमें निकोलस पूरन का विकेट भी शामिल रहा. निकोलस पूरन अकेले दम पर मैच बदलने का माद्दा रखते हैं. अफगानिस्तान के 18 साल के इस स्पिनर ने जैसे मैच का पासा ही पलट दिया. 
विरोधी टीम के कप्तान ने भी किया जिक्र
नूर अहमद के बारे में लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने भी जिक्र किया. राहुल ने कहा, ‘हम मैच में काफी आगे थे और मैं वास्तव में ज्यादा बल्लेबाजी करने की कोशिश नहीं कर रहा था, मैं अब भी अपने शॉट्स खेलना चाहता था, गेंदबाजों का सामना करना चाहता था लेकिन उन्होंने, नूर और जयंत ने अच्छी गेंदबाजी की.  उस 2-3 ओवर के अंतराल में हम पीछे हो गए. शायद हाथ में विकेट होते तो कुछ और मौके ले सकते थे. मुझे लगता है कि हम कुछ बाउंड्री के मौके चूक गए, आखिरी 3-4 ओवरों में दबाव हम पर आ गया, हमने तब तक अच्छा खेला. हालांकि उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 21, 2025

नाश्ते को मज़ेदार और हेल्दी बनाने वाले ये 5 पराठे, बच्चों और बड़ों के लिए परफेक्ट, जानें रेसिपी – उत्तर प्रदेश समाचार

सुबह उठते ही बनाएं ये 5 पराठे, स्वाद, सेहत और एनर्जी का ट्रिपल कॉम्बिनेशन सुबह का नाश्ता पूरे…

Scroll to Top