Sports

Injury scares for Lucknow Super Giants as Mohsin Khan likely to miss IPL 2023 IPL 2023 News| IPL 2023: टूर्नामेंट शुरू होने से पहले लखनऊ के लिए बुरी खबर, चोट के चलते ये धांसू खिलाड़ी नहीं खेलेगा पूरा सीजन!



Lucknow Super Giants: आईपीएल अभी शुरू भी नहीं हुआ है लेकिन इससे पहले लगातार चोटिल होते खिलाड़ियों ने फ्रेंचाइजियों की टेंशन बढ़ा दी है. कई टीमों के खिलाड़ी एक के बाद एक चोटिल होते जा रहे हैं. इस बीच अब लखनऊ सुपर जाएंट्स के फैंस और टीम दोनों के लिए बुरी खबर सामने आई है. टीम का एक युवा क्रिकेटर चोट से जूझ रहा है. यह खिलाड़ी अभी भी चोट से उबर रहा है. ऐसे में इस खिलाड़ी के आईपीएल खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
ये धांसू खिलाड़ी नहीं खेलेगा आईपीएल 2023!
पिछले साल के टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने वाले युवा क्रिकेटर मोहसिन खान चोटिल हैं जिसके चलते उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. क्रिकबज के मुताबिक हालांकि, लखनऊ फ्रेंचाइजी ने अभी इनके खेलने या न खेलने पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. लखनऊ सुपर जाएंट्स की तरफ से खेलते हुए मोहसिन ने 9 मैच खेले और 14 विकेट अपने नाम कर लिए. हालांकि, इस बार वह चोट से उबर रहे हैं. उनके आईपीएल में खेलने पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है.
दिल्ली के खिलाफ की दी जबरदस्त गेंदबाजी उत्तर प्रदेश के इस गेंदबाज ने आईपीएल 2022 में पावरप्ले में गेंदबाजी करते हुए छह से भी कम इकॉनमी रेट से रन खर्चे थे. दिल्ली के खिलाफ गेम-चेंजिंग स्पैल डालते हुए अपने आईपीएल करियर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. मोहसिन खान ने दिल्ली के खिलाफ 16 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट लिए थे. 
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहला मैच 
केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स आईपीएल 2023 में अपना पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी. यह मुकाबला 1 अप्रैल को होगा. आईपीएल 2022 में लखनऊ का प्रदर्शन शानदार रहा था. टीम ने प्लेऑफ में भी क्वालीफाई कर लिया था लेकिन खिताब जीतने में नाकाम रही थी. ऐसे में इस बार भी टीम की निगाहें बेहतर प्रदर्शन करने पर होंगी.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top