Injury Affects 35 Year Old South Africa Lethal Bowler Wayne Parnell International Career | अनलकी क्रिकेटर: 35 साल का खूंखार गेंदबाज, ‘श्राप’ बनीं चोटों ने करियर के साथ किया ‘खिलवाड़’! अभी भी दिखा रहा दम

admin

Injury Affects 35 Year Old South Africa Lethal Bowler Wayne Parnell International Career | अनलकी क्रिकेटर: 35 साल का खूंखार गेंदबाज, 'श्राप' बनीं चोटों ने करियर के साथ किया 'खिलवाड़'! अभी भी दिखा रहा दम



साउथ अफ्रीका क्रिकेट अपने तेज गेंदबाजों के लिए जाना जाता है. एलेन डोनाल्ड, शॉन पॉलक, मखाया एंटिनी, डेल स्टेन, मॉर्नी मोर्केल, कैगिसो रबाडा जैसे बड़े नाम दुनिया भर के बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा रहे हैं. तेज गेंदबाजी की शानदार लिस्ट में एक और नाम वेन पॉर्नेल का है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वेन पॉर्नेल का करियर इंजरी की वजह से बहुत ही ज्यादा प्रभावित रहा है. 2009 में इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत करने वाले पॉर्नेल इंजरी की वजह से कभी लंबे समय तक राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं रहे. 
बाउंस और स्विंग से बरपाते हैं कहर
कभी-कभी स्वस्थ होने पर भी वेन पॉर्नेल ने क्रिकेट से ब्रेक ले लिया. यही वजह है कि 16 साल से इंटरनेशनल स्तर पर सक्रिय होने के बाद भी उनके आंकड़े सामान्य दिखते हैं. 2023 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पॉर्नेल ने संन्यास नहीं लिया है. वह अभी भी लीग क्रिकेट में सक्रिय हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पॉर्नेल अपने बाउंस और स्विंग के लिए जाने जाते हैं. गेंदबाजी में विविधता की वजह से वह अक्सर विपक्षी बल्लेबाजों पर भारी पड़ते हैं. पॉर्नेल निचले क्रम के उपयोगी बल्लेबाज भी हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में खेल चुके तीनों फॉर्मेट 
अगर उनके इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो तीनों फॉर्मेट खेल चुके इस खिलाड़ी ने 6 टेस्ट में 15, 73 वनडे में 99 और 56 टी20 में 59 विकेट हैं. वनडे में उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन 48 रन देकर 5, जबकि टी20 में 30 रन देकर 5 विकेट है. वह वनडे में अर्धशतक लगा चुके हैं. बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज दुनियाभर के टी20 लीग में सक्रिय है.
ऐसे हैं आकंड़े
अब तक कुल 300 टी20 मैचों में 5 अर्धशतक सहित 2200 रन बनाने वाले पॉर्नेल का सर्वाधिक स्कोर 99 है. वहीं, 317 विकेट उनके नाम दर्ज हैं. वह 6 बार 4 विकेट और 1 बार पांच विकेट ले चुके हैं. आईपीएल में पॉर्नेल पुणे वॉरियर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पॉर्नेल को अच्छा-खास अनुभव है. उन्होंने 84 मैचों में 2728 रन बनाए हैं और गेंदबाजी करते हुए 242 विकेट भी झटके हैं. लिस्ट-ए क्रिकेट में उन्हें 187 मैचों का अनुभव है. इसमें उनके नाम 2266 रन और 248 विकेट हैं.



Source link