India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई को खेला जाना है. इससे पहले टीम इंडिया की तरफ से आए इंजरी कंसर्न ने सभी के दिल में हार का डर बिठा दिया. लेकिन अब मुकाबले के दो दिन पहले एक राहत की खबर देखने को मिली है. भारत का स्टार खिलाड़ी फिट नजर आया. यह खबर सुन निश्चित तौर पर विरोधी टीम में खलबली मच जाएगी. पिछले तीन टेस्ट में टीम इंडिया का ये बल्लेबाज इंग्लैंड के लिए काल साबित हुआ है.
उंगली में लगी थी चोट
ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं. लॉर्ड्स टेस्ट में ऋषभ पंत के उंगली में चोट लगी थी. जिसके चलते वह विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे. हालांकि, पंत बल्लेबाजी करने उतरे थे. 20 जुलाई को पंत प्रैक्टिस के दौरान फील्डिंग, बैटिंग करते दिखे, जिससे खबरें आई कि वह बतौर बल्लेबाज ही चौथे टेस्ट में खेलते नजर आएंगे. लेकिन अब एक गुड न्यूज देखने को मिली है.
पंत ने की विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ पंत विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस भी करते नजर आए. पंत विकेट के पीछे से फैंस को काफी एंटरटेन करते हैं. स्टंप माइक में उनकी आवाज रिकॉर्ड होती है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहती है. लेकिन पिछले टेस्ट में पंत की इंजरी रोड़ा बनी. हालांकि, अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि चौथे टेस्ट में पंत विकेटकीपिंग करेंगे या नहीं.
ये भी पढे़ं.. Explained: अगर फाइनल में आमने-सामने हुए भारत-पाकिस्तान तो क्या होगा? समझें WCL का पूरा गणित
दांव पर सीरीज
भारत-इंग्लैंड सीरीज दांव पर लगी हुई है. टीम इंडिया को पिछले टेस्ट में 22 रन से हार का सामना करना पड़ा था. अब इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. ऐसे में सीरीज जीतने के लिए भारतीय टीम को लगातार दो मुकाबले जीतने होंगे. चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जाना है जहां टीम इंडिया ने कभी इंग्लैंड पर जीत दर्ज नहीं की है. भारतीय टीम के तीन खिलाड़ी अभी भी चोटिल हैं. इस लिस्ट में आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और नितीश कुमार रेड्डी हैं. रेड्डी आगामी दो मुकाबलों से बाहर हो चुके हैं.
J&K Police’s counter intel wing busts terror-linked network; 12 suspects detained
The case stems from credible intelligence inputs indicating that certain individuals in Jammu and Kashmir were “exploiting” platforms…

