हाइलाइट्सगोंडा जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट डॉक्टर का घिनौना कारनामा सामने आया है. डॉक्टर ने महिला को इंजेक्शन लगाने के लिए बुलाया और छेड़खानी करने लगा. डॉक्टर ने जबरन महिला के निजी अंगों पर हाथ डाला और कपड़ों को भी हटाने लगा.गोंडा. उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट डॉक्टर का घिनौना कारनामा सामने आया है. थाना क्षेत्र के एक बाजार में निजी क्लीनिक चला रहे डॉक्टर ने पेशे को बदनाम किया है और महिला मरीज के साथ शर्मनाक करतूत को अंजाम दिया है. अजमल नामक इस डॉक्टर ने एक महिला को पहले इंजेक्शन लगाने के बहाने अपने क्लीनिक में बुलाया अंदर कमरे में ले जाकर इंजेक्शन लगाने के बाद फिर छेड़खानी करने लगा. डॉक्टर ने जबरन महिला के निजी अंगों पर हाथ डाला और कपड़ों को भी हटाने लगा.
महिला द्वारा छेड़खानी के विरोध के बावजूद भी डॉक्टर ने उसके साथ दुष्कर्म किया. वहीं डाक्टर ने उसको किसी को भी इस घटना के बारे में नहीं बताने की धमकी दी. यही नहीं इस हैवान डॉक्टर ने क्लीनिक के अंदर महिला के साथ दुष्कर्म करते वीडियो भी बना लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
डॉक्टर की गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारी
इस महिला ने क्लीनिक से बाहर निकल कर विरोध जताया और खरगूपुर थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई. महिला की तहरीर पर झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ छेड़खानी और दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद डीएम उज्ज्वल कुमार के आदेश पर पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे की संयुक्त टीम क्लीनिक और डाक्टर के घर पर छापेमारी कर रही है.
क्लीनिक से नशीली दवाएं और आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद
बताया जा रहा है कि डाक्टर के क्लीनिक से नशीली दवाएं और तमाम आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गई हैं. फिलहाल प्रशासन इस मामले में अभी तक कुछ बता नहीं पाया है और एसपी अकाश तोमर के मुताबिक डाक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी डाक्टर को अरेस्ट कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Gonda news, UP news, Women rapedFIRST PUBLISHED : October 27, 2022, 18:17 IST
Source link
ED summons codeine smuggling kingpin Shubham Jaiswal; warns of NBW, Interpol notice
ED sources said Shubham Jaiswal was named in a UP police FIR and is one of the accused…
