Last Updated:January 22, 2026, 16:12 ISTYuvraj Mehta Death Case: यूपी के नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर मौत मामले में लगातार पुलिस एक्शन ले रही है. अब इस मामले में दो और बिल्डर को गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों बिल्डर लोटर ग्रीन के प्रमोटर थे. अब तक इस पूरे मामले में तीन बिल्डर गिरफ्तार हो चुके हैं.इंजीनियर युवराज मेहता केसग्रेटर नोएडा: इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के मामले में लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है और दोषियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. अब इस मामले में दो और बिल्डर्स को गिरफ्तार किया गया है. नोएडा पार्क के थाना पुलिस ने लोटर ग्रीन के दो प्रमोटर रवि वंशल और सचिन कर्णवाल को गिरफ्तार कर लिया है. अब तक इस पूरे मामले में तीन गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.
बता दें कि नोएडा के सेक्टर-150 स्थित एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के लिए हुई खुदाई में पानी जमा हो गया था, जिसमें सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की कार फंस गई और दलदल में डूबने से उसकी मौत हो गई. करीब तीन घंटे तक वह जिंदगी और मौत के बीच झूलता रहा और मदद के लिए गुहार लगाता रहा, लेकिन उसकी मदद के लिए कोई नहीं आया.
अब तक 3 बिल्डर गिरफ्तार
बता दें कि इस मामले में ग्रेटर नोएडा पुलिस ने सोमवार को बिल्डर अभय कुमार को गिरफ्तार किया था. आरोपी का नाम केस में शामिल था और उसे नॉलेज पार्क पुलिस स्टेशन की टीम ने हिरासत में लिया था. अभय कुमार नॉलेज पार्क इलाके में स्थित एक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट MZ विस्टाउन के मालिक है. पुलिस की जांच में अब दो और बिल्डर की गिरफ्तारी के बाद अब तक इस मामले में तीन गिरफ्तारियां हुई हैं.
5 लोगों के खिलाफ नामजद दर्ज
इस पूरे मामले में नोएडा पुलिस ने कुल 5 लोगों को नामजद किया है. ये एफआईआर विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज की गई हैं, जिनमें पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 और भारतीय न्याय संहिता की धाराएं शामिल हैं. निर्माण स्थल पर लंबे समय से जमा पानी, सुरक्षा में कमी और पर्यावरण लापरवाही को लेकर दर्ज की गई है. नई एफआईआर में कुल 5 लोग नामजद हैं, जिनमें अभय कुमार, संजय कुमार, मनीष कुमार, अचल बोहरा और निर्मल कुमार शामिल हैं. वहीं युवराज मेहता के पिता सरकार से लगातार न्याय की गुहार लगा रहे हैं.About the Authorआर्यन सेठआर्यन ने नई दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई की और एबीपी में काम किया. उसके बाद नेटवर्क 18 के Local 18 से जुड़ गए.Location :Greater Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :January 22, 2026, 14:55 ISThomeuttar-pradeshइंजीनियर युवराज मेहता मौत मामले में दो और बिल्डर गिरफ्तार, पुलिस कर रही जांच

