India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ इस महीने के अंत में शुरू होने वाली पांच मैचों की हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज से पहले एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे. दरअसल, केएल राहुल एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलेंगे. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि फिर भारत की मुश्किल और टर्निंग पिचों पर विकेटकीपिंग कौन करेगा?
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में स्पेशलिस्ट बैटर के तौर पर खेलेंगे राहुल बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हैदराबाद में 25 जनवरी से होने जा रहा है. दोनों देशों के बीच ये टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से 11 मार्च तक खेली जाएगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की ये टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद अहम होने वाली है. भारतीय टीम अपने घर में एक बार फिर टर्निंग ट्रैक पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगी और ऐसे में विकेटकीपिंग का रोल बहुत अहम होने वाला है.
इस प्लेयर को मिलेगा विकेटकीपिंग का जिम्मा!
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक केएस भरत इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में विकेटकीपिंग करेंगे. वहीं, केएल राहुल एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलेंगे. अजीत अगरकर की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए केएल राहुल के अलावा दो और विकेटकीपरों केएस भरत और ध्रुव जुरेल को चुना है.
टर्निंग पिच पेश होगी
बीसीसीआई के एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ‘भारतीय टीम एक बार फिर टर्निंग ट्रैक पर खेलेगी और टीम मैनेजमेंट को लगा कि स्पेशलिस्ट स्पिनरों को घरेलू मैदान पर जिम्मेदारी संभालनी चाहिए. टीम में कई वर्ल्ड क्लास स्पिन गेंदबाज हैं और टीम इंडिया कोई जोखिम नहीं लेगी, खासकर जब टर्निंग पिच पेश की जा रही होगी.’ भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया में आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को चुना है और वे एक्शन में नजर आएंगे.
पांच टेस्ट मैचों में रोटेट होंगे तेज गेंदबाज
भारतीय टीम मैनेजमेंट ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान अपने तेज गेंदबाजों को रोटेट करने का फैसला किया है. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने पहले ही फैसला कर लिया है कि कोई भी तेज गेंदबाज सभी पांच टेस्ट मैच नहीं खेलेगा और इसके बजाय उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के अनुसार आराम दिया जाएगा. पहले दो टेस्ट मैचों में मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार और अवेश खान नजर आएंगे. मोहम्मद शमी आगे टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं, इस पर फिलहाल कोई स्पष्टता नहीं है, क्योंकि तेज गेंदबाज ने अभी तक गेंदबाजी फिर से शुरू नहीं की है.
SC stays conviction of ex-Maharashtra minister Manikrao Kokate in cheating case
NEW DELHI: The Supreme Court on Monday stayed conviction of former Maharashtra minister Manikrao Kokate in a cheating…

