Rishi Sunak vs Anderson: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक लगाव खेलों से काफी है. वह क्रिकेट से लेकर फुटबॉल तक के दीवाने हैं. वह अपने देश के खिलाड़ियों से मिलते रहते हैं. हाल ही में ऋषि सुनक ने इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन से मुलाकात की. इसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. उन्होंने एंडरसन के अलावा इंग्लैंड के कई युवा खिलाड़ियों से भी बातचीत की और जमकर मस्ती की.
सुनक ने जताई यह इच्छा
सुनक ने नेट्स पर बल्लेबाजी भी की. उन्होंने जेम्स एंडरसन का सामना किया और कई डिफेंसिव स्ट्रोक लगाए. इसके बाद उन्होंने सीधे इंग्लैंड क्रिकेट टीम में चुने जाने की इच्छा जताई. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ”क्या मैं इंग्लैंड टीम में जगह पाने के लिए तैयार हूं?” सुनक ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को टैग किया. बोर्ड ने भी मजेदार जवाब देते हुए लिखा, ”बुरा नहीं, शायद पहले कुछ और नेट सेशन में हिस्सा लेना होगा.”
ये भी पढ़ें: Watch Video: बंदूक..हाथ में पत्थर और आर्मी का साथ, खास ‘मकसद’ की तैयारी में जुटे पाकिस्तानी खिलाड़ी
क्रिकेट को लेकर सुनक का प्लान
सुनक ने देश में क्रिकेट की सुविधाओं और स्कूल के अंदर खेलों के बढ़ावा के लिए 3.5 करोड़ पाउंड के निवेश का ऐलान किया है. उन्होंने डाउनिंग स्ट्रीट गार्डन में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ अच्छे पल बिताए. इसे सुनक ने कार्यकाल का अहम मौका करार दिया. सुनक का लक्ष्य है कि 2030 तक देश के 10 लाख से अधिक युवा खेलों से जुड़ जाए. इसके लिए स्कूलों को 2500 नए उपकरण भी दिए जाएंगे. इससे आगामी पांच सालों में 9,30,000 बच्चों को क्रिकेट खेलने में मदद मिलेगी.
Not bad, perhaps a few more net sessions first https://t.co/u7AHCOMO08
— England Cricket (@englandcricket) April 5, 2024
ये भी पढ़ें: IPL 2024:’हार्दिक की क्या गलती…’, MI के कप्तान की आलोचना पर भड़का यह दिग्गज कमेंटेटर, आलोचकों को दिखाया आईना
सुनक ने क्या कहा?
इस दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा, “मुझे क्रिकेट काफी पसंद है. यह किसी से छुपा नहीं है. मैंने साउथम्पटन में पहली बार क्रिकेट का अनुभव किया था. हम विमेंस और मेंस टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए तैयार हैं. खेलों को देश के सभी हिस्सों में पहुंचाने की अभी बहुत संभावना है.
ECI transfers administrative officers, suspends two SHOs
NEW DELHI: The Election Commission of India (ECI) has on Saturday ordered a major reshuffle of administrative and…

