रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज इन दिनों आईपीएल में व्यस्त हैं. इस बीच उनके टीम इंडिया से ड्रॉप होने की खबर से खलबली मच गई है. दरअसल, आईपीएल 2025 के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस सीरीज से रोहित-विराट के ड्रॉप होने की खबर तेज हो गई. यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने दोनों स्टार बल्लेबाजों के सपोर्ट में चुप्पी तोड़ी. उन्होंने 13 अप्रैल को प्रो क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन के लॉन्च में दोनों रोहित-विराट को लेकर बड़ा बयान दिया.
क्या बोले क्रिस गेल?
क्रिस गेल ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट में बने रहने का समर्थन करते हुए कहा कि वे जितने लंबे समय तक साथ रहेंगे, क्रिकेट जगत के लिए उतना ही बेहतर होगा. उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘बेशक वह अभी भी खेल रहे हैं, इनमें अभी बहुत सारा क्रिकेट बाकी है. उन्हें बाहर मत करो, क्रिकेट जगत को उनकी जरूरत है. उनका अभी भी साथ होना काफी अच्छा है. वे इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा मूल्य जोड़ते हैं. हमेशा कोई न कोई उनके पीछे रहेगा, लेकिन वे जितने लंबे समय तक साथ रहेंगे उतना बेहतर होगा.’
कब होगी इंग्लैंड सीरीज की शुरुआत?
भारत का इंग्लैंड दौरा आईपीएल 2025 के बाद 20 जून से होगा. टीम इंडिया इस सीरीज में 5 टेस्ट मुकाबले खेलेगी. रोहित शर्मा और विराट कोहली का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर काफी निराशाजनक देखने को मिला था. जिसके बाद दोनों को काफी आलोचनाओं का शिकार भी होना पड़ा था.
ये भी पढ़ें… IPL 2025: वीकेंड पर रोमांच का तड़का… पाइंट्स में मची उथल-पुथल, 3 टीमों की हो गई बल्ले-बल्ले, एक से छिना ताजॉ
भवानी टाइगर्स के लिए खेलेंगे क्रिस गेल
क्रिस गेल ने विराट-रोहित को लेकर प्रो क्रिकेट लीग के इवेंट के दौरान चुप्पी तोड़ी थी. इस लीग में वह गाजियाबाद भवानी टाइगर्स के लिए खेलेंगे. प्रो क्रिकेट लीग का आगाज जून में होगा, जिसमें क्रिस गेल प्लेयर्स को अपने विस्फोटक अंदाज से क्रिकेट के लिए प्रेरित करते दिखेंगे.
India Wins T20 Series Against South Africa After Taking 5th Match By 30 Runs
Ahmedabad: India won the Twenty20 series from South Africa 3-1 after taking the last match by a comfortable…

