WI vs ENG 2nd ODI Highlights: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज से अपना बदला पूरा करते हुए एंटीगुआ में खेले गए दूसरे वनडे मैच में उसे 6 विकेट से रौंद दिया है. इंग्लैंड ने इसी के साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज में धमाकेदार वापसी करते हुए 1-1 से बराबरी कर ली है. वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला 9 दिसंबर को बारबाडोस में खेला जाएगा. वेस्टइंडीज या फिर इंग्लैंड में से जो भी टीम ये मैच जीतेगी सीरीज पर उसी का कब्जा होगा.
इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज से लिया बदलाइंग्लैंड ने दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर अपना बदला पूरा कर लिया है. इससे पहले वेस्टइंडीज ने 3 दिसंबर को खेले गए वनडे मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया था. एंटीगुआ में बुधवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था और वेस्टइंडीज की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को इंग्लैंड के गेंदबाजों ने 39.4 ओवर में 202 रनों पर ही ढेर कर दिया. इसी के साथ ही इंग्लैंड को जीत के लिए 203 रनों का टारगेट मिला.
शाई होप और रदरफोर्ड को छोड़कर कोई नहीं चला
वेस्टइंडीज के लिए इस मैच में कप्तान शाई होप और शेरफेन रदरफोर्ड को छोड़कर कोई भी कैरेबियाई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने 68 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली. शाई होप की पारी में 6 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. शेरफेन रदरफोर्ड ने 80 गेंदों में 63 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए ऑलराउंडर सैम कुरेन और लियाम लिविंगस्टोन ने 3-3 विकेट झटके. इसके अलावा गस एटकिंसन और रेहान अहमद ने 2-2 विकेट चटकाए.
अंग्रेज बल्लेबाजों ने तूफानी पारी खेलकर हासिल की जीत
203 रनों का टारगेट इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाजों के सामने काफी बौना साबित हुआ. इंग्लैंड की टीम ने 32.5 ओवर में 206 रन बनाते हुए ये मैच 6 विकेट से जीत लिया. इंग्लैंड के लिए ओपनर विल जैक्स ने सबसे ज्यादा 72 गेंदों में 73 रन बनाए. विल जैक्स की पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने 45 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. हैरी ब्रूक ने 2 चौकों और 2 छक्कों से सजी 43 रनों की आतिशी पारी खेली. वेस्टइंडीज के लिए गुंडाकेश मोती ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. इसके अलावा रोमारियो शेफर्ड और शेरफेन रदरफोर्ड 1-1 विकेट हासिल किए.
Congress slams Centre over MGNREGA renaming; calls move attempt to ‘erase’ Gandhi’s legacy
NEW DELHI: The Congress on Saturday criticised the Union government over the Cabinet’s approval of a Bill to…

