India vs England 5th test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज में शानदार टक्कर देखने को मिली. यह सीरीज फैंस के लिए पैसा वसूल साबित हुई. टीम इंडिया को इस सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए पापड़ भी बेलने पड़े. अंत में रोमांचक सीरीज में भारत ने कब्जा जमा लिया है. टीम इंडिया इस सीरीज में 3-1 से आगे चल रही है. लेकिन अब 5वें और आखिरी टेस्ट से पहले लंबे ब्रेक के दौरान बेन स्टोक्स एंड कंपनी मस्ती करती नजर आई. इंग्लिश टीम के कप्तान समेत कई खिलाड़ी गोल्फ खेलते नजर आए.
चंडीगढ़ में खेला गोल्फभारत और इंग्लैंड के बीच 5वां और आखिरी टेस्ट मुकाबला 7 मार्च को धर्मशाला में होना है. इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड की टीम ने चंडीगढ़ गोल्फ क्लब में जमकर मस्ती की. टीम के फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. कप्तान बेन स्टोक्स फोटोज में गोल्फ का शॉट खेलते नजर आए.
चौथे टेस्ट में हुई शानदार टक्कर
इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट में टीम इंडिया को शानदार अंदाज में टक्कर दी. मुकाबला आखिरी दिन तक तराजू पर रखा नजर आया. पहले स्टार बल्लेबाज जो रूट ने शतक से मैच में बाजी पलट दी. इसके बाद युवा स्पिनर शोएब बशीर ने पंजा खोल भारतीय फैंस की सांसे अटका दी थी. लेकिन इंग्लैंड की टीम के लिए आखिरी दो दिन अच्छे साबित नहीं हुए और भारत ने 5 विकेट से चौथे टेस्ट को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाया.
बीसीसीआई ने किया भारतीय टीम का ऐलान
भारत-इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. चौथे टेस्ट में रेस्ट पर रहे स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हो चुकी है. वहीं, केएल राहुल इंजरी के चलते इस मुकाबले से भी बाहर हैं.
5वें टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वाड- रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप.
ED summons codeine smuggling kingpin Shubham Jaiswal; warns of NBW, Interpol notice
ED sources said Shubham Jaiswal was named in a UP police FIR and is one of the accused…

