Cheteshwar Pujara: भारत के टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने रॉयल लंदन वनडे कप में मंगलवार को अपना तीसरा शतक जड़ा. ससेक्स का प्रतिनिधित्व कर रहे पुजारा की 90 गेंद में 132 रनों की आतिशी पारी से टीम ने मिडिलसेक्स के खिलाफ 50 ओवर में चार विकेट पर 400 रन बनाए.
इंग्लैंड में शतक ही शतक बरसा रहे पुजारा
टीम की कप्तानी कर रहे पुजारा ने अपनी आक्रामक पारी में 20 चौके और दो छक्के लगाए. सलामी बल्लेबाज टॉम एलसोप ने 155 गेंद में 189 रनों की पारी खेली. पुजारा और एलसोप ने तीसरे विकेट के लिए 240 रन की साझेदारी की. पुजारा ने इससे पहले वॉरविकशर के खिलाफ 107 और सरे के खिलाफ 174 रन बनाए थे.
अचानक बदल गया बैटिंग का अंदाज
यह उनके लिस्ट ए करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. इससे पहले काउंटी चैम्पियनशिप में शानदार बल्लेबाजी के दम पर पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय टीम में वापसी की थी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
South Africa pub attack leaves 9 dead, 10 wounded by gunmen
NEWYou can now listen to Fox News articles! Nine people were killed and at least 10 others wounded…

