इंग्लैंड में Bazooka की तरह फायर करेगा ये घातक गेंदबाज, पहली बार मिल सकता है टेस्ट में मौका!

admin

इंग्लैंड में Bazooka की तरह फायर करेगा ये घातक गेंदबाज, पहली बार मिल सकता है टेस्ट में मौका!



टीम इंडिया का एक गेंदबाज इन दिनों क्रिकेट के मैदान पर जमकर कहर मचा रहा है. इस गेंदबाज ने अगले महीने से इंग्लैंड की धरती पर शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए सेलेक्शन का दावा पहले ही ठोक दिया है. अभी तक IPL 2025 के 11 मैचों में 16 विकेट लेकर ये खूंखार तेज गेंदबाज पहले ही समां बांध चुका है. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की हाईप्रोफाइल टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होगा. दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी.
इंग्लैंड में Bazooka की तरह फायर करेगा ये घातक गेंदबाज
बाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अगले महीने इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट डेब्यू करने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. अर्शदीप सिंह इंग्लैंड में Bazooka की तरह फायर कर सकते हैं. इंग्लैंड दौरे पर अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के सबसे घातक हथियार साबित हो सकते हैं. इस तेज गेंदबाज ने अपनी घातक बॉलिंग से टीम मैनेजमेंट का मन मोह लिया है. सेलेक्टर्स इस खिलाड़ी को पहली बार भारत की टेस्ट टीम में खेलने का मौका दे सकते हैं.
पहली बार मिल सकता है टेस्ट में मौका!
बाएं हाथ के खतरनाक तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पहली बार भारत की टेस्ट टीम में खेलने का मौका मिल सकता है. अर्शदीप सिंह लगातार 140+ Kmph की गति से गेंदबाजी करने में माहिर हैं. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह घातक यॉर्कर मारने में भी माहिर हैं. अर्शदीप सिंह ने दुनियाभर के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाए हैं. अर्शदीप सिंह के पास बदल-बदल कर ‘वाइड यॉर्कर’ और ‘ब्लॉक-होल’ में गेंदबाजी करने की क्षमता है. अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए 9 वनडे और 63 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. अर्शदीप सिंह ने वनडे मैचों में 14 विकेट और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 99 विकेट झटके हैं.
पोंटिंग ने अर्शदीप से इंग्लैंड जाने के बारे में पूछा
पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने एक vlog में अर्शदीप सिंह से उनके फ्यूचर प्लान के बारे में पूछा और चुटकी लेते हुए कहा, ‘क्या आप इंग्लैंड जा रहे हैं?’ जिस पर अर्शदीप सिंह बस हंस पड़े. इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम और India-A टीम का ऐलान एक हफ्ते के अंदर हो सकता है, ऐसे में अर्शदीप सिंह को नजरअंदाज करना सेलेक्टर्स के लिए बहुत मुश्किल होगा. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज (2024-25) के लिए अर्शदीप सिंह को नजरअंदाज कर दिया गया था, लेकिन इस बार ऐसा करना आसान नहीं होगा.
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट मैच – 20 जून से 24 जून, दोपहर 3:30 बजे, हेडिंग्ले (लीड्स)
दूसरा टेस्ट मैच – 2 जुलाई से 6 जुलाई, दोपहर 3:30 बजे, एजबेस्टन (बर्मिंघम)
तीसरा टेस्ट मैच – 10 जुलाई से 14 जुलाई, दोपहर 3:30 बजे, लॉर्ड्स (लंदन)
चौथा टेस्ट मैच – 23 जुलाई से 27 जुलाई, दोपहर 3:30 बजे, ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर)
पांचवां टेस्ट मैच – 31 जुलाई से 4 अगस्त, दोपहर 3:30 बजे, केनिंग्टन ओवल (लंदन)



Source link