Sports

इंग्लैंड में 18 साल बाद टेस्ट सीरीज जीत सकता है भारत, इन 3 दिग्गजों का सेलेक्शन बेहद जरूरी| Hindi News



India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की हाईप्रोफाइल टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी. दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी. इंग्लैंड की धरती पर पिछले 18 साल से भारत कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है. भारत ने इंग्लैंड की धरती पर आखिरी बार कोई टेस्ट सीरीज साल 2007 में जीती थी, तब राहुल द्रविड़ की कप्तानी वाली टीम ने इंग्लैंड को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से मात दी थी. भारत ने इंग्लैंड की धरती पर पिछली टेस्ट सीरीज 2021-22 में खेली थी. पांच मैचों की यह टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ होकर खत्म हुई थी. टीम इंडिया इस बार 18 साल बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का मकसद लेकर जाएगी. भारत को अगर 18 साल बाद इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतनी है तो उसे हर हाल में तीन दिग्गज बल्लेबाजों की टेस्ट टीम में वापसी करवानी होगी.
1. चेतेश्वर पुजारा
भारत को अगर इंग्लैंड में 18 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतनी है तो उसे हर हाल में अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की टेस्ट टीम में वापसी करवानी होगी. चेतेश्वर पुजारा इंग्लिश कंडीशंस में अंग्रेज तेज गेंदबाजों को खेलने का अनुभव रखते हैं. चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट भी खेलते हैं. चेतेश्वर पुजारा अपनी अनुशासित और धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी शैली के लिए जाने जाते हैं, जिसके दम पर वह एक दशक से भी अधिक समय तक भारतीय टेस्ट टीम का अभिन्न अंग बने रहे. चेतेश्वर पुजारा को टीम इंडिया की दीवार कहा जाता है. चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए अभी तक 103 टेस्ट मैच खेलते हुए 43.61 की औसत से 7195 रन बनाए हैं. चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा का बेस्ट स्कोर 206 रन है. टीम इंडिया की भलाई के लिए सेलेक्टर्स को नंबर-3 पर चेतेश्वर पुजारा की वापसी करवानी चाहिए. चेतेश्वर पुजारा के आने से भारत का मिडिल ऑर्डर मजबूत हो जाएगा.
2. अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे इंग्लिश कंडीशंस में खतरनाक से खतरनाक तेज गेंदबाजों को खेलने का अनुभव रखते हैं. अजिंक्य रहाणे ऐसे बल्लेबाज हैं जो मुश्किल हालात में भी क्रीज पर खूंटा गाड़कर खड़े रहते हैं और रन बनाते हैं. अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर खेला था. अजिंक्य रहाणे भारत के लिए अभी तक 85 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 38.46 की औसत से 5077 रन बनाए हैं. अजिंक्य रहाणे ने अपने टेस्ट करियर में 12 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं. भारतीय टीम मैनेजमेंट को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अजिंक्य रहाणे को वापस बुलाना चाहिए. भारत को अगर इंग्लैंड में 18 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतनी है तो उसे हर हाल में अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की टेस्ट टीम में वापसी करवानी होगी.
3. करुण नायर
टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक ठोकने वाले करुण नायर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलने के तगड़े दावेदार हैं. करुण नायर ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से तूफान मचाया था. करुण नायर ने पिछले घरेलू सीजन में 9 शतक ठोके थे. करुण नायर ने एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी के लिए दावा ठोका है. करुण नायर ने 2024-25 रणजी ट्रॉफी सीजन के 9 मैचों में 53.94 की बेहतरीन औसत से 863 रन कूटे थे. करुण नायर ने इस दौरान 4 शतक और 2 अर्धशतक जमाए. करुण नायर इसके अलावा 50 ओवर टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी (2024-25) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. करुण नायर ने 2024-25 विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के 9 मैचों में 389.50 की अविश्वसनीय औसत से 779 रन बनाए थे. करुण नायर ने इस दौरान 5 शतक ठोक दिए. भारत को अगर इंग्लैंड में 18 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतनी है तो उसे हर हाल में करुण नायर की टेस्ट टीम में वापसी करवानी होगी. करुण नायर ने अपना टेस्ट डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ नवंबर 2016 में किया था और उसके बाद वो आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च 2017 में खेलते हुए दिखाई दिए थे. करुण नायर ने अभी तक मात्र 6 टेस्ट मैच ही खेले हैं और 62.33 की औसत के साथ 374 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनका हाई स्कोर 303 रन है.
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट मैच – 20 जून से 24 जून, दोपहर 3:30 बजे, हेडिंग्ले (लीड्स)
दूसरा टेस्ट मैच – 2 जुलाई से 6 जुलाई, दोपहर 3:30 बजे, एजबेस्टन (बर्मिंघम)
तीसरा टेस्ट मैच – 10 जुलाई से 14 जुलाई, दोपहर 3:30 बजे, लॉर्ड्स (लंदन)
चौथा टेस्ट मैच – 23 जुलाई से 27 जुलाई, दोपहर 3:30 बजे, ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर)
पांचवां टेस्ट मैच – 31 जुलाई से 4 अगस्त, दोपहर 3:30 बजे, केनिंग्टन ओवल (लंदन)



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 17, 2025

यूपी STF के साथ राजस्थान पुलिस पहुंची सहारनपुर, घर से मिली नकली नोट की खेप, पकड़ा गया मास्टरमाइंड

Last Updated:December 17, 2025, 23:11 ISTउत्तर प्रदेश के सहारनपुरजिले में दिल्ली रोड स्थित पॉश कॉलोनी सेंट्रल पार्क के…

Scroll to Top