IND vs ENG: इंग्लैंड को एजबेस्टन में भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट में 336 रन से ऐतिहासिक हार झेलनी पड़ी. इंग्लिश टीम को बैजबॉल की चौसर उलटी ही पड़ गई. जिसके बाद टीम को आलोचना का शिकार भी होना पड़ रहा है. टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन इससे काफी दुखी हैं. उनका मानना है कि हेडिंग्ले में ‘बैजबॉल विद ब्रेन’ के बाद मेजबान टीम फिर से अपने पुराने ढर्रे पर आ गई है. हालांकि, उन्होंने हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ की बल्लेबाजी को सराहा.
टेंशन में पड़े वॉन
माइकल वॉन ने सोमवार को ‘द टेलीग्राफ’ में अपने कॉलम में लिखा, ‘ईमानदारी से कहें, तो इस हफ्ते इंग्लैंड की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है. तीसरे दिन चार घंटे के खेल को छोड़कर, जिसमें हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी की. भारत ने इंग्लैंड पर पूरी तरह से दबदबा बनाया. यह ऐसा प्रदर्शन था, जिसने मुझे बहुत चिंतित किया.’
भाग्य ने दिया साथ- वॉन
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे डर है कि इंग्लैंड ने पहले मैच को टेस्ट क्रिकेट खेलने के तरीके के पूर्ण प्रमाण के रूप में इस्तेमाल किया. उन्होंने पहले टेस्ट के दौरान जीत में शानदार स्किल दिखाई, लेकिन इसमें काफी हद तक भाग्य भी शामिल था. इंग्लैंड की टीम एजबेस्टन आई और सोचा कि उन्हें सबकुछ उसी तरह करना चाहिए, लेकिन यह उल्टा पड़ गया.’
ये भी पढ़ें.. शुभमन गिल फीके… कप्तानी डेब्यू में इस खिलाड़ी ने ठोका ताबड़तोड़ तिहरा शतक, ब्रायन लारा 400 रन के महारिकॉर्ड पर ‘ग्रहण’
वॉन ने दी नसीहत
पूर्व कप्तान ने कहा, ‘आपको अपनी पूरी रणनीति एक हफ्ते के प्रदर्शन पर आधारित नहीं करनी चाहिए. खासकर तब जब किस्मत ने भी साथ दिया हो. आप किस्मत के भरोसे कुछ मैच तो जीत सकते हैं, लेकिन इस तरह की या एशेज जैसी बड़ी सीरीज नहीं जीती जातीं. इंग्लैंड अब एक अनुभवी टीम है, उन्हें आगे बढ़ना होगा और बेहतर बनना होगा. इस टीम ने पिछले तीन सालों में हमें बहुत खुशी दी है. टीम अगले छह महीनों में बहुत कुछ हासिल कर सकती है. हेडिंग्ले के बाद ऐसा लगा कि इंग्लैंड की टीम बेहतर हो गई है और हमने इसे ‘बैजबॉल विद ब्रेन’ कहा. लेकिन इस हफ्ते वह अपने पुराने खराब तरीकों पर लौट आए हैं.’
Putin vows Ukraine goals unchanged, cites diplomacy or military force
NEWYou can now listen to Fox News articles! Russian President Vladimir Putin said Wednesday that Russia’s goals in…

