इंग्लैंड को इतना टारगेट दिया तो भारत की जीत पक्की, 58 साल में पहली बार बर्मिंघम में लहराएगा तिरंगा!

admin

इंग्लैंड को इतना टारगेट दिया तो भारत की जीत पक्की, 58 साल में पहली बार बर्मिंघम में लहराएगा तिरंगा!



भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में जारी दूसरा टेस्ट मैच अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 180 रन की बढ़त लेने के बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी में अभी तक 1 विकेट गंवाकर 64 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड से भारत अब इस टेस्ट मैच में 244 रन आगे चल रहा है. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि भारत को ये टेस्ट मैच जीतने के लिए इंग्लैंड के सामने कम से कम कितने रनों का टारगेट रखना होगा. भारत अगर यह टेस्ट मैच जीत गया तो वह बर्मिंघम के मैदान पर इतिहास रच देगा.
इंग्लैंड को इतना टारगेट दिया तो भारत की जीत पक्की
बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर चौथी पारी में इंग्लैंड के लिए बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा. बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर आज तक कभी 400 रन का टारगेट चेज नहीं हुआ है. इसका मतलब है कि भारत अगर 400 रन का आंकड़ा पार करता है, तो उसके जीत के चांस लगभग 90-100 प्रतिशत हो जाएंगे. इस मैदान पर अगर सबसे बड़े सफल रनचेज की बात करें तो यह रिकॉर्ड इंग्लैंड टीम के नाम पर है. इंग्लैंड ने जुलाई 2022 में बर्मिंघम के मैदान पर 378 रन का टारगेट चेज करते हुए भारत को 7 विकेट से मात दी थी.
बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर सबसे सफल रन चेज
1. 378/3 – इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया (2022)
2. 282/8 – ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया (2023)
3. 211/3 – इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया (1999)
4. 157/3 – वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया (1991)
कितना टारगेट काफी रहेगा?
भारत अगर इंग्लैंड को 400-450 का टारगेट भी देता है, तो उसकी जीत लगभग पक्की हो जाएगी. मोहम्मद सिराज, आकाशदीप और प्रसिद्ध कृष्णा के सामने इंग्लैंड के लिए 400 या उससे ज्यादा रनों का टारगेट चेज करना बहुत मुश्किल होगा. बर्मिंघम में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड बहुत भयानक है. 58 साल से बर्मिंघम के मैदान पर भारत ने एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है. भारत ने बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर अभी तक कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसे 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. एक मैच यहां टीम इंडिया ने ड्रॉ करवाया है.
58 साल में पहली बार बर्मिंघम में भारत लहराएगा तिरंगा!
भारत के पास 58 साल में पहली बार बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच जीतकर तिरंगा लहराने का मौका होगा. भारत के 587 रन के जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 407 रन बनाए. भारत को पहली पारी के आधार पर 180 रन की लीड मिली है. अगर भारतीय टीम दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी करती है और इंग्लैंड को जीत के लिए 450 के आस-पास का लक्ष्य देती है, तो यह मैच रोमांचक हो सकता है. टेस्ट मैच में अभी दो दिन और बचे हुए हैं.



Source link