इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. चोट के कारण टीम के स्टार तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर क्रिस वोक्स अब ओवल में जारी पांचवें टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इसकी पुष्टि की है कि यह तेज गेंदबाज अब लंदन के ओवल में खेले जा रहे टेस्ट मैच के बाकी बचे चार दिनों के लिए उपलब्ध नहीं रहेगा.
क्रिस वोक्स ओवल टेस्ट से बाहर
इंग्लैंड की टीम को उस समय बड़ा झटका लगा, जब उसके टॉप तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स पांचवें टेस्ट के पहले दिन चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए. पांचवें टेस्ट के दौरान क्रिस वोक्स कंधे के बल अजीब तरह से गिरे और उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया. क्रिस वोक्स के कंधे में दर्द साफ दिखाई दे रहा था.
मुश्किल में इंग्लैंड
क्रिस वोक्स की चोट इंग्लैंड को मुश्किल में डाल देगी, क्योंकि मौजूदा टेस्ट मैच में उनके चार मुख्य खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं. कप्तान बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्स पहले ही अंतिम मैच से बाहर हैं. इंग्लैंड के पास अब गेंदबाजी विकल्प के रूप में गस एटकिंसन, जोश टंग, जेमी ओवरटन, पार्ट टाइम स्पिनर जो रूट और जैकब बेथेल बचे हैं.
भारत के लिए बहुत राहत की बात
क्रिस वोक्स ने ओवल टेस्ट के पहले दिन में 14 ओवर फेंके और 46 रन देकर केएल राहुल का अहम विकेट लिया. क्रिस वोक्स का चोटिल होना भारत के लिए बहुत राहत की बात है. भारत के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी इंग्लैंड ने टॉस जीतकर हरी पिच पर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारत को लगातार झटके दिए. इस टेस्ट मैच के पहले दिन स्टंप्स तक टीम इंडिया ने 64 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 204 रन बनाए. करुण नायर (52 रन) और वॉशिंगटन सुंदर (19 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए सीरीज बराबर करने के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है. पहले दिन बारिश के कारण केवल 64 ओवर का खेल संभव हो पाया, ऐसे में भारत 153 रन पर 6 विकेट गंवाने के बाद वापसी करने के बाद खुश होगा.
UP STF nabs Noida man impersonating RAW, Army officer
Accused Kumar has also created companies like Happu Mental Health Service 2, Festum 24 Technologies Private Ltd and…

