Sports

इंग्लैंड की लगातार दूसरी जीत, बांग्लादेश को एकतरफा मैच में 8 विकेट से रौंदा| Hindi News,



नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में बुधवार को शेख जायद स्टेडियम में खेले गए मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंद दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 9 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए थे. इसके जवाब में रनों का पीछा करने मैदान पर उतरी इंग्लैंड की टीम ने 14.1 ओवरों में ही इस लक्ष्य को पूरा कर लिया. जेसन रॉय (61) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.

इंग्लैंड ने हासिल की दूसरी जीत

अबु धाबी की धीमी पिच पर जहां बांग्लादेश को रन बनाने में दिक्कत हुई. वहीं, इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की. बांग्लादेश की ओर से मेंहदी हसन और शोरिफरुल इस्लाम को एक-एक विकेट मिला. वहीं, इंग्लिश बल्लेबाजों के सामने बाकी गेंदबाज घुटने टेकते नजर आए. इस धीमी पिच पर सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए.

रॉय-बटलर का धमाल

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम के तूफानी शुरुआत की. रॉय और जॉस बटलर की सलामी जोड़ी ने पारी का आगाज किया और चौके-छक्कें लगाते चले गए. इस दौरान पावरप्ले में टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 39 रन बनाए. लेकिन बटलर हसन की गेंद पर आउट हो गए. इस बीच, रॉय ने शानदार पारी खेलते हुए पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 45 गेंदों पर 61 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाने के बाद आउट हो गए. साथ ही, तीसरे और चौथे नंबर के बल्लेबाज डेविड मलान (28) और जॉनी बेयरस्टो (8) ने टीम को आसान जीत दिलाई.

बांग्लादेश के बल्लेबाज फ्लॉप

इससे पहले, बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और पावरप्ले में तीन विकेट खोकर महज 27 रन ही बना सके. इस दौरान, लिटन दास (9) मोहम्मद नईम (5) शाकिब अल हसन (4) रन बनाकर जल्द ही आउट हो गए. चौथे नंबर पर आए मुशफिकुर रहीम ने 3 चौके की मदद से 29 गेंदों पर 30 रन बनाकर लिविंगस्टोन की गेंद पर आउट हो गए. इस बीच, कप्तान महमुदुल्लाह और अफीफ हुसैन मैदान पर टिके रहे.

थोड़ी देर बाद, महमुदुल्लाह (19) भी लिविंगस्टोन की गेंद पर वॉक्स को कैच थमा बैठे. मैच के आखिरी ओवरों में बांग्लादेश टीम का विकेट लगातार गिरते रहे, जिसके कारण उनका 100 रन भी बनना मुश्किल लग रहा था. लेकिन नुरुल हसन और मेहंदी हसन की साझेदारी ने टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया. फिर 18 ओवर में 11 रन बनाकर हसन आउट हो गए. आखिर के कुछ ओवरों में नुरुल हसन (15) और एन अहमद (19) की अच्छी बल्लेबाजी के कारण टीम का स्कोर 124 तक पहुंच सका.

टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम ने यहां की धीमी पिच पर जबरदस्त गेंदबाजी की और बांग्लादेश को शुरुआत में ही तीन झटके दे दिए. टाइमल मिल्स ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. मोइन अली और लियाम लिविंगस्टोन को दो-दो विकेट मिले, तो वहीं क्रिस वॉक्स को एक विकेट मिला.



Source link

You Missed

Nitish Kumar announces Rs 1,000 monthly aid for unemployed graduates in Bihar
Top StoriesSep 18, 2025

बिहार में बेरोजगार प्रोफेशनलों के लिए नितीश कुमार ने 1,000 रुपये प्रति माह की सहायता की घोषणा की

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले युवा मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने…

Mohsin Khan’s Mamta Child Factory Stalled as CBFC Withholds Clearance Over Surrogacy Theme
Top StoriesSep 18, 2025

मोहसिन खान की ममता चाइल्ड फैक्ट्री पर CBFC ने सुरोगती थीम के कारण मंजूरी देने से इनकार कर दिया

अगली हिंदी फिल्म ममता चाइल्ड फैक्ट्री, मोहसिन खान द्वारा निर्देशित, केंद्रीय फिल्म प्रमाणीकरण बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा कथित तौर…

Scroll to Top