इंग्लैंड की हार के 3 बड़े ‘मुजरिम’… 200 पर ही सिमट सकता था भारत, सिराज भी नहीं बचा पाते मैच| Hindi News

admin

इंग्लैंड की हार के 3 बड़े 'मुजरिम'... 200 पर ही सिमट सकता था भारत, सिराज भी नहीं बचा पाते मैच| Hindi News



IND vs ENG: भारत ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड के जबड़े से जीत छीन ली. टीम इंडिया की बल्लेबाजी इस मुकाबले में कुछ फीकी नजर आई थी. लेकिन इंग्लैंड ने पैर पर कुल्हाड़ी मारकर मैच गंवा दिया. जो रूट और हैरी ब्रूक के शतक भी मैच को नहीं बचा पाए. हम आपको इंग्लैंड के 3 गुनहगार बताने जा रहे हैं जिनकी वजह से इंग्लैंड हार झेलनी पड़ी. हालांकि, कुछ किस्मत की भी मार थी क्योंकि मेजबान टीम का खेल बारिश ने भी पूरी तरह से बिगाड़ दिया. 
इंग्लैंड की धमाकेदार शुरुआत
इंग्लैंड की टीम ने मुकाबले में धमाकेदार शुरुआत की थी. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और फिर भारतीय टीम को पहली पारी में 224 रन के स्कोर पर समेट दिया. पहली पारी में सिर्फ करुण नायर थे जिन्होंने 57 रन की पारी खेली. बाकी कोई भारतीय बल्लेबाज 40 का आंकड़ा भी नहीं पार कर सका. गस एटकिंसन ने पांच विकेट झटके जबकि जोस टंग ने तीन विकेट अपने नाम किए थे. 
दूसरी पारी में पैर पर मारी कुल्हाड़ी
दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम ने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली. भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल तूफानी अंदाज में शुरुआत की. इंग्लैंड के पास दो बार यशस्वी को आउट करने का गोल्डन चांस मिला. एक बार हैरी ब्रूक ने स्लिप पर कैच टपकाया जबकि दूसरी पार जायसवाल को ही रिप्लेसमेंट के तौर पर फील्डिंग करने आए डॉसन ने कैच गिरा दिया. जिसके बाद जायसवाल ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और शानदार शतक ठोका. 
ये भी पढे़ं.. IND vs ENG से भी ज्यादा रोमांचक मैच… 1 रन से हारा था इंग्लैंड, भारत ने कुरेद दिया 2 साल पुराना जख्म
सबसे बड़ा गुनहगार कौन? 
ये कहानी दो खिलाड़ियों की थी, लेकिन असली गुनहगार जैक क्रॉली रहे. उन्होंने एक या दो नहीं बल्कि 3 कैच टपका दिए. उन्होंने साई सुदर्शन, करुण नायर और आकाश दीप को जीवनदान दिए. इनमें सबसे महंगा कैच आकाश दीप का साबित हुआ जिन्होंने 66 रन की दमदार पारी खेलकर इंग्लैंड को बैकफुट पर ढकेल दिया था. खराब फील्डिंग के चलते इंग्लैंड को 374 रन का टारगेट मिला. अंत में इंग्लिश टीम को इस मैच से हाथ धोना पड़ा. जो रूट और हैरी ब्रूक ने शतकीय पारियां खेलीं, लेकिन जीत दिलाने में कामयाब नहीं हुए. 



Source link