Sports

इंग्लैंड की एक जीत से नासिर हुसैन ने बोले बड़े बोल, टीम इंडिया के जले पर छिड़का नमक| Hindi News



Nasser Hussain Statement: इंग्लैंड की एक जीत से पूर्व कप्तान नासिर हुसैन के सुर बदल गए हैं. हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 28 रनों से मिली करारी हार के बाद नासिर हुसैन ने टीम इंडिया के जले पर नमक छिड़का है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा है कि हैदराबाद टेस्ट में मिली हार भारत के लिए खतरे की घंटी होनी चाहिए कि इंग्लैंड की ‘बैजबॉल’ रणनीति धीमी पिचों पर भी प्रभावी है.
नासिर हुसैन ने बोले बड़े बोलइंग्लैंड ने पहली गेंद से ही आक्रमण की ‘बैजबॉल’ रणनीति अपनाने के बाद से एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है. पहले टेस्ट में ओली पोप के 196 रनों की मदद से उसने भारत को 28 रनों से हराया. नासिर हुसैन ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ के लिए अपने कॉलम में लिखा, ‘भारत के लिए यह खतरे की घंटी है, क्योंकि इंग्लैंड ने दिखा दिया है कि बैजबॉल यहां भी असरदार है.’
टीम इंडिया के जले पर छिड़का नमक
नासिर हुसैन ने कहा ,‘इससे साबित होता है कि इंग्लैंड के पास गजब का आत्मविश्वास है. उन्हें अपने खेलने के तरीके पर भरोसा है. बाहर की बातों को लेकर वे चिंतित नहीं हैं. मैं उनकी जिद का कायल हूं. अगर आप उन पर शक करेंगे तो वे और जिद्दी होकर आपको गलत साबित करेंगे. यह अच्छी बात है क्योंकि आप लगातार सुनते रहे हैं और आपके बारे में जो लिखा जा रहा है, उसे पढ़ते रहते हैं.’
पोप ने भारतीय स्पिन तिकड़ी को बेअसर कर दिया
नासिर हुसैन ने कहा, ‘टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने पहली पारी में 436 रन बनाए, लेकिन वह और भी रन बना सकते थे. भारतीय टीम बेहतरीन है और वापसी करेगी. इतिहास गवाह है कि इंग्लैंड के लिए यहां जीतना आसान नहीं रहा है.’ दूसरी पारी में पोप ने रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को सहजता से खेला और भारतीय स्पिन तिकड़ी को दूसरी पारी में बेअसर कर दिया.
टॉम हार्टली ने डेब्यू में 7 विकेट चटकाए
नासिर हुसैन ने कहा, ‘पहली पार में इंग्लैंड 190 रन से पिछड़ गया था, लेकिन इतने बेहतरीन स्पिनरों के सामने ओली पोप ने एक यादगार पारी खेली. वहीं, पहली पारी में जूझते दिखे टॉम हार्टली ने भी सात विकेट चटकाए. टेस्ट डेब्यू करने पर काफी दबाव रहता है लेकिन हार्टली ने दूसरी पारी में उसका बखूबी सामना किया.’



Source link

You Missed

Sri Lanka Wins Toss And Opts to Bat Against Bangladesh in Women’s Cricket World Cup
Top StoriesOct 20, 2025

श्रीलंका ने टॉस जीतकर बांग्लादेश के खिलाफ महिला क्रिकेट विश्व कप में बल्लेबाजी का विकल्प चुना

नवी मुंबई: श्रीलंका की चामरी अथपट्टु ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले गेंदबाजी के लिए आमंत्रित किया है।…

authorimg
Uttar PradeshOct 20, 2025

पिज़्ज़ा जो दीवाना बना दे! फर्रुखाबाद के इस स्टॉल में मिल रहा ₹70 में चीज़ लोडेड पिज़्ज़ा, रोजाना लगती है भीड़, जानें लोकेशन

फर्रुखाबाद में क्रंची पिज्जा स्टॉल लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां मात्र 70 रुपये…

Scroll to Top