IND vs ENG 4th Test: इंग्लैंड के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में भारत का एक खूंखार तेज गेंदबाज टेस्ट डेब्यू कर सकता है. यह खतरनाक तेज गेंदबाज पलक झपकते स्टंप उड़ाने में माहिर है. दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज आकाश दीप का खेलना मुश्किल है और उनकी जगह युवा गेंदबाज अंशुल कंबोज को टेस्ट डेब्यू का मौका दिया जा सकता है. आकाश दीप लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए थे.
चौथे टेस्ट में डेब्यू कर सकता है ये खूंखार गेंदबाज
अंशुल कंबोज को भारतीय टेस्ट टीम में अचानक शामिल किया गया है. इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में इस मारक गेंदबाज को टीम इंडिया की Playing XI में शामिल किया जा सकता है और उसे टेस्ट डेब्यू का मौका भी दिया जा सकता है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक आकाशदीप पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं, जो फिर से उभर आई है. लॉर्ड्स में दूसरी पारी के दौरान उन्हें अपने स्पैल पूरे करने में दिक्कत हुई और बुधवार को होने वाले चौथे टेस्ट में उनका खेलना संदिग्ध है. ऐसे में अंशुल कंबोज के खेलने के अच्छे चांस हैं.
आकाशदीप को पीठ की तकलीफ
एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप बाकी बचे दो टेस्ट मैचों में एक साथ नहीं खेलेंगे. दौरे से पहले ही तय हो गया था कि जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में सिर्फ तीन टेस्ट खेलेंगे. हालांकि अब आकाशदीप की पीठ की तकलीफ फिर से उभरने के कारण, हम दोनों को एक साथ प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए नहीं देख सकते.’ सूत्र ने कहा, ‘अगर बुमराह मैनचेस्टर में खेलते हैं, तो आकाश बाहर बैठेंगे. आकाश ओवल में बुमराह की जगह लेंगे.’ लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड की पारी के 28वें ओवर के दौरान आकाश दीप बेचैनी महसूस करने के बाद मैदान से बाहर चले गए.
इंग्लैंड के दौरे पर खेले थे दो मैच
अंशुल कंबोज पिछले महीनों मई-जून के दौरान इंग्लैंड के दौरे पर इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दो अनौपचारिक टेस्ट मैच खेल चुके हैं. अंशुल कंबोज तब India-A टीम का हिस्सा थे. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ 2 अनौपचारिक टेस्ट मैचों में 5 विकेट और 1 अर्धशतक लगाकर सेलेक्टर्स को प्रभावित किया था. भारत के इस गेंदबाज के नाम एक पारी में 10 विकेट लेने का महारिकॉर्ड दर्ज है. यह गेंदबाज अनिल कुंबले जैसे महान क्रिकेटर की बराबरी कर चुका है. अंशुल कंबोज फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक ही पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. अंशुल कंबोज ने 15 नवंबर 2024 को केरल के खिलाफ एक रणजी ट्रॉफी के मैच में एक ही पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा किया था. अंशुल कंबोज ने 49 रन देकर 10 विकेट झटके थे. अंशुल कंबोज फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10 विकेट लेने वाले गेंदबाजों के एक खास क्लब में आते हैं, जिसमें अनिल कुंबले जैसे दिग्गज गेंदबाज भी शामिल हैं.
24 फर्स्ट क्लास मैचों में 79 विकेट
हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज लगातार बेहतर होते जा रहे हैं. लंबे कद के इस तेज गेंदबाज ने पिछले महीनों मई-जून के दौरान कैंटरबरी में इंग्लैंड लॉयंस के बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए थे. अंशुल कंबोज की बात करें तो उन्होंने अब तक 24 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 22.88 की औसत से 79 विकेट लिए हैं. अंशुल कंबोज ने 25 लिस्ट ए मैच और 30 टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 40 और 34 विकेट लिए हैं. हरियाणा के इस तेज गेंदबाज ने IPL 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व किया.