Sports

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए चुनी गई घातक टीम इंडिया, पुजारा की फिर हुई वापसी| Hindi News



Team India Squad for England Test: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई ने रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में होने वाले इकलौते टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है. जहां टी20 सीरीज में कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है वहीं टेस्ट मैच के लिए पुराने और दिग्गज खिलाड़ियों पर ही सेलेक्टर्स ने भरोसा दिखाया है. टीम में चेतेश्वर पुजारा की भी वापसी हुई है. 
पुजारा की फिर हुई वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले इकलौते टेस्ट मैच के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. टेस्ट टीम की दीवार और सबसे भरोसेमंद माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा की भी वापसी एक बार फिर से हो गई है. पिछले कुछ समय से पुजारा फॉर्म से बाहर थे जिसके चलते उन्हें और अजिंक्य रहाणे को टीम से बाहर कर दिया गया था. लेकिन हाल ही में काउंटी में पुजारा ने लगातार कई शतक ठोक कर लय में वापसी कर ली है. जिसके बाद उन्हें फिर टीम में मौका दिया गया है. 
बेहद मजबूत है टीम इंडिया
बता दें कि 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के 4 मुकाबलों के बाद टीम इंडिया 2-1 से आगे है. लेकिन पिछले साल कोरोना के मामले बढ़ने से इस सीरीज का आखिरी मैच नहीं खेला गया था. भारतीय टीम में केएल राहुल, विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे तगड़े बल्लेबाज शामिल हैं. वहीं गेंदबाजी लाइनअप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और उमेश यादव जैसे दिग्गज शामिल हैं. भारतीय टीम अगर ये मुकाबला जीत लेती है तो 3-1 से उसके नाम सीरीज हो जाएगी. 
ईशांत शर्मा हुए बाहर
पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा होने वाले ईशांत शर्मा को इस साल टीम से बाहर कर दिया गया है. ईशांत की जगह सेलेक्टर्स ने प्रसिद्ध कृष्णा पर ज्यादा भरोसा दिखाया है. वहीं मेहम्मद सिराज जैसा युवा तेज गेंदबाज टीम में है ही. इसके अलावा ऋद्धिमान साहा की जगह एक बार फिर से केएस भरत को रिजर्व विकेटकीपर के रूप में मौका मिला है.
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

पति खोया, सहारा टूटा… लेकिन नहीं मानी हार, अपने हौसले से रची नई जिंदगी, गांव की हर महिला के लिए प्रियंका बनीं प्रेरणा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला की कहानी है जिसने हार नहीं मानी और समाज के…

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

Scroll to Top