Sports

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत की Playing 11 तय! कप्तान रोहित शर्मा देंगे इन प्लेयर्स को जगह?| Hindi News



India vs England ICC T20 World Cup 2022: भारतीय टीम 10 नवंबर को एडिलेड ओवल के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी. टीम इंडिया ने ग्रुप-2 में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया. सेमीफाइनल मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेंगे. इसके लिए वह प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं. आइए जानते हैं, सेमीफाइनल मुकाबले में कैसी हो सकती है? टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन.  
ये हो सकती है ओपनिंग जोड़ी 
बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार बल्लेबाजी की है. उन्होंने दोनों ही मैचों में तूफानी हाफ सेंचुरी लगाईं. ऐसे में उनका कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करना बिल्कुल तय लग रहा है. ये दोनों ही बल्लेबाज बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं और अपना दिन होने पर किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. 
नंबर 3 पर उतरेगा ये स्टार बल्लेबाज 
भारत के लिए नंबर तीन पर सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) उतरेंगे. नंबर तीन पर वह भारत के लिए सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को ढेरों मैच जिताए हैं. एशिया कप 2022 के बाद से ही वह बहुत ही शानदार लय में नजर आ रहे हैं और मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. ऐसे में सेमीफाइनल मैच में फैंस को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी. 
ऐसा रह सकता है मिडिल ऑर्डर 
नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मौका मिल सकता है. इस टी20 वर्ल्ड कप में वह गेंदबाजों की खूब धुनाई कर रहे हैं और वह अब तक मौजूदा वर्ल्ड कप में तीन अर्धशतक लगा चुके हैं. नंबर पांच पर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को जगह मिल सकती है. वह कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं. विकेटकीपर की जिम्मेदारी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को मिल सकती है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जिम्बाब्वे के खिलाफ बिल्कुल फ्लॉप नजर आए थे. 
इन गेंदबाजों पर होगी अहम जिम्मेदारी 
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जसप्रीत बुमराह की कमी बिल्कुल खलने नहीं दी है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में वह अभी तक 9 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने उनका अच्छा साथ निभाया है. स्पिन विभाग की जिम्मेदारी रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल को सौंपी जा सकती है. 
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: 
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
 



Source link

You Missed

President Murmu lauds 64% female graduates at Patanjali University
Top StoriesNov 2, 2025

राष्ट्रपति मुर्मू ने पाटंजलि विश्वविद्यालय में 64% महिला स्नातकों की प्रशंसा की

राष्ट्रपति ने योग के संस्थापक महर्षि पाणिनि को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने योग के माध्यम से मन को शुद्ध…

Scroll to Top