Sports

इंग्लैंड के खिलाफ Playing 11 में बड़े बदलाव करेंगे कप्तान रोहित! इन प्लेयर्स की लग सकती है लॉटरी| Hindi News



World Cup 2023: भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला कल यानी रविवार 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा.  भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में जहां लगातार पांच मैच जीतकर खिताब की सबसे प्रबल दावेदार साबित हुई है तो डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड के सामने अब सेमीफाइनल में दौड़ में बने रहने का प्रश्न है और ऐसे में दोनों टीमें रविवार को आमने सामने होंगी तो मेजबान का पलड़ा भारी रहने की उम्मीद है.
प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव करेंगे कप्तान रोहित!रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने लगातार पांच मैच जीते हैं, जबकि सफेद गेंद के क्रिकेट की नई परिभाषा गढ़ने वाले इंग्लैंड के सामने टूर्नामेंट में अस्तित्व बनाए रखने की लड़ाई है. टी20 और वनडे क्रिकेट में ‘बाजबॉल’ यानी अति आक्रामक खेल से इंग्लैंड को पिछले कुछ समय में सफलता जरूर मिली है, लेकिन भारतीय हालात में यह दाव उलटा पड़ा है. नतीजा यह है कि मौजूदा चैम्पियन टीम लीग चरण से ही बाहर होने की कगार पर है.
इन प्लेयर्स की लग सकती है लॉटरी
भारत को इस मैच में हरफनमौला हार्दिक पांड्या की कमी खलेगी. स्पिनरों की मददगार पिच पर आम तौर पर शार्दुल ठाकुर की जगह रविचंद्रन अश्विन को उतारा जाता, लेकिन पांड्या की गैर मौजूदगी में टीम प्रबंधन को पांच गेंदबाजों के साथ ही उतरना पड़ सकता है. जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा का चयन तो तय है. तीसरे स्पिनर के तौर पर अश्विन को उतारने के लिये मोहम्मद शमी या मोहम्मद सिराज में से एक को बाहर करना होगा. शमी ने धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट लिए लिहाजा उन्हें अब बाहर रखना मुश्किल होगा.
छठे नंबर पर उतर सकते हैं सूर्यकुमार यादव 
रोहित शर्मा से अच्छी शुरुआत मिलने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. टीम लक्ष्य का पीछा करने में महारथी साबित हुई है. पांड्या की गैर मौजूदगी में छठे नंबर पर सूर्यकुमार यादव उतर सकते हैं. टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट होने के बाद वह एक प्रभावी पारी खेलने को बेताब होंगे. धर्मशाला में श्रेयस अय्यर के विकेट से शॉर्टपिच गेंदों के सामने उनकी कमजोरी पर फिर चर्चा होने लगी है. वह अपने आलोचकों को बल्ले से जवाब देना चाहेंगे.
शुभमन गिल से बड़ी पारी का इंतजार
डेंगू के कारण पहले दो मैचों से बाहर रहे शुभमन गिल से भी एक बड़ी पारी का इंतजार है. वहीं, लखनऊ में विराट कोहली रिकॉर्ड की बराबरी करने वाला 49वां शतक भी जमा सकते हैं. कानपुर के कलाई के स्पिनर कुलदीप का लक्ष्य इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बल्लों को खामोश रखने का होगा. इंग्लैंड के बल्लेबाज काफी आक्रामक हैं, लेकिन उन्हें एक ईकाई के रूप में अच्छा खेलना होगा. जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रूक ये सभी बड़े नाम हैं, लेकिन इनमें से कोई नहीं चल पा रहा.
मार्क वुड फॉर्म में नहीं
टी20 क्रिकेट में आते ही लप्पेबाजी चल जाती है, लेकिन वनडे क्रिकेट की अपनी जरूरतें हैं. इंग्लैंड के बल्लेबाजों को हालात को बेहतर भांपते हुए अपनी शैली में बदलाव करना होगा. उन्हें लखनऊ की पिच पर संयम से काम लेना होगा. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीसे टॉपली चोट के कारण बाहर हो गए हैं. ब्रायडन कार्स ने उनकी जगह ली है. मार्क वुड फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन मोईन अली और आदिल रशीद जैसे अनुभवी स्पिनर परेशानी का सबब हो सकते हैं.



Source link

You Missed

Odisha Maoists declare to continue people’s war; intelligence officials cite deep internal crisis within outfit
Top StoriesOct 31, 2025

ओडिशा माओवादी लोग लोगों के युद्ध को जारी रखने का एलान करते हैं; खुफिया अधिकारी संगठन के भीतर गहरी आंतरिक संकट का उल्लेख करते हैं

चंद्रन्ना के कथित बयान को लेकर एक प्रेस नोट जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि…

Jinnah, Savarkar behind India's partition; BJP now dividing neighbourhoods: Digvijaya Singh
Top StoriesOct 31, 2025

जिन्ना, सावरकर भारत के बंटवारे के पीछे थे; बीजेपी अब पड़ोसों को बांट रही है: दिग्विजय सिंह

इंदौर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया है कि मोहम्मद अली जिन्ना और हिंदुत्व विचारक…

PM Modi pays floral tributes to Sardar Vallabhbhai Patel at Statue of Unity in Gujarat
Top StoriesOct 31, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में स्टेट्यू ऑफ यूनिटी में सरदार वल्लभभाई पटेल को फूलों की पूजा अर्चना की।

भारत को मजबूत, संगठित और उत्कृष्ट बनाएं: राष्ट्रपति मुर्मू राष्ट्रपति ड्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को ‘लोहे के मैन’…

बग्गी में दौड़ा करंट, घोड़ी की मौत...दूल्हा बाल-बाल बचा, फूट-फूट कर रोया मालिक
Uttar PradeshOct 31, 2025

महिलाएं इस्लाम में: क्या इस्लाम में मुस्लिम महिलाओं के कब्रिस्तान जाने की अनुमति है या नहीं, यह जानने के लिए पढ़ें कि मौलवी क्या कहते हैं।

क्या इस्लाम में महिलाओं का कब्रिस्तान में जाना जायज़ है या नहीं? इस्लाम में कब्रिस्तान जाने को इबरत…

Scroll to Top