Sports

इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, चोट ने छीन लिया सुनहरा मौका| Hindi News



Prasidh Krishna News: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं. शुक्रवार रात को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सेलेक्शन कमिटी ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. प्रसिद्ध कृष्णा चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगे, इसलिए उन्हें नहीं चुना गया. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान क्वाड्रिसेप्स की चोट लग गई.
इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट से बाहर हुआ ये खिलाड़ीप्रसिद्ध कृष्णा हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा थे. अहमदाबाद में खेले जा रहे कर्नाटक और गुजरात के बीच रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान गेंदबाजी करते समय प्रसिद्ध कृष्णा की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया. गुजरात के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में 14.5 ओवर गेंदबाजी करने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने मैदान छोड़ दिया था. प्रसिद्ध कृष्णा को चोट लगने के बाद लंगड़ाते हुए देखा गया. प्रसिद्ध कृष्णा की क्वाड्रिसेप्स की चोट को ठीक होने में कम से कम चार से छह सप्ताह लग सकते हैं.
चोट ने छीन लिया सुनहरा मौका
प्रसिद्ध कृष्णा के पास इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों खेलने का सुनहरा मौका था, लेकिन चोट ने उसे छीन लिया. प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत के हालिया दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 25 जनवरी से हैदराबाद में और दूसरा मैच 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए चयनकर्ताओं ने विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को मौका दिया है. 
मोहम्मद शमी भी चोट से उबर रहे
रोहित शर्मा 16 सदस्यीय टीम का नेतृत्व करेंगे जबकि जसप्रीत बुमराह उपकप्तान होंगे. अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में शामिल नहीं किया गया, क्योंकि वह पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान लगी चोट से उबर रहे हैं. मोहम्मद शमी हाल में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय टीम का भी हिस्सा नहीं थे. चोटिल होने के कारण कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के नाम पर भी विचार नहीं किया गया.
इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान) और अवेश खान.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 20, 2025

तेज रफ्तार पर लगेगा ब्रेक, यमुना एक्सप्रेसवे पर नई व्यवस्था लागू, अब टोल पर ही थमाई जाएगी चालान पर्ची

Yamuna Expressway News: यमुना एक्सप्रेसवे पर लगातार हो रहे हादसों के बाद अब प्रशासन सख्त कार्रवाई के मूड…

Scroll to Top