MCA: मुंबई क्रिकेट संघ ने सोमवार को ऑलराउंडर सूर्यांश शेडगे को इंग्लैंड के एक महीने के दौरे के लिए एमर्जिंग मुंबई टीम का कप्तान बनाने की घोषणा की. इस टीम का इंग्लैंड दौरा 28 जून से शुरू हो रहा है. इस दौरे पर मुंबई के वे खिलाड़ी शामिल किए गए हैं जो भविष्य में टीम इंडिया के स्टार साबित हो सकते हैं. इन खिलाड़ियों में मुशीर खान, अंगकृष रघुवंशी और हिमांशु सिंह के नाम शामिल हैं.
रणजी खेल चुके कई प्लेयर्स
इंग्लैंड दौरे पर जा रहे कई खिलाड़ियों को पहले से ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट का अनुभव है. वे मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में खेल चुके हैं. यह दौरा उनकी प्रतिभा को और निखारने का गोल्डन चांस है. मुंबई एमर्जिंग टीम इंग्लैंड दौरे पर नॉटिंघमशायर, कंबाइंड नेशनल काउंटियों (चैलेंजर्स), वॉर्सेस्टरशायर और ग्लूस्टरशायर जैसी प्रतिष्ठित टीमों के खिलाफ पांच दो दिवसीय मैच और चार एक दिवसीय मैच खेलेगी.
MCA ने किया ऐलान
एमसीए सचिव अभय हडप ने इस दौरे को युवा क्रिकेटरों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया. उन्होंने कहा, ‘इस दौरे का उद्देश्य खिलाड़ियों के विकास में तेजी लाने के साथ-साथ उनके तकनीकी और सामरिक कौशल को बढ़ाना, मानसिक दृढ़ता का निर्माण करना, सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना और भविष्य की वरिष्ठ प्रतिभाओं की पहचान करना है.’
ये भी पढ़ें… इंग्लैंड टूर पर इंजरी कंसर्न… 2 खिलाड़ी चोटिल, BCCI ने किया रिप्लेसमेंट का ऐलान, देखें नया स्क्वाड
सरफराज के भाई के पास मौका
इंग्लैंड का दौरा मुंबई की बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत करने और इसकी गौरवशाली क्रिकेट विरासत को बनाए रखने की दीर्घकालिक रणनीति का हिस्सा है. मुशीर खान और अंगकृष रघुवंशी जैसे नाम पहले से ही ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. शेडगे के पास भी नेतृत्व क्षमता को प्रदर्शित करने का मौका होगा.
टीम इस प्रकार है: सूर्यांश शेडगे (कप्तान), वेदांत मुरकर (उप-कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आयुष वर्तक, आयुष जिमारे, हिमांशु सिंह, मनन भट्ट, मुशीर खान, निखिल गिरि, प्रग्नेश कनपिल्लेवार, प्रतीक कुमार यादव, प्रेम देवकर, प्रिंस बदियानी, जैद पाटनकर, हृषिकेश गोरे, हर्षल जाधव.
Chandauli’s Mughalsarai area gets a major gift MLA Ramesh Jaiswal inaugurates the Alternate Line project worth Rs 8.34 crore
Last Updated:December 14, 2025, 23:28 ISTChandauli Latest News : मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को मजबूत करने…

