IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर चौथा टेस्ट मैच जारी है. इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम हार की कगार पर है. चौथे टेस्ट में अभी तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 7 विकेट पर 544 रन बनाकर भारत पर अपनी बढ़त 186 रन की कर ली है. बेन स्टोक्स 77 रन और लियाम डॉसन 21 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ अपनी इस बढ़त को और भी बढ़ाने के लिए मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन भी बैटिंग करेगी. इंग्लैंड की टीम यहां से भारत के खिलाफ 250 रन तक की बढ़त लेती हुई नजर आ रही है. शुभमन गिल की सेना के लिए ऐसे में यह मैच बचाना किसी चमत्कार से कम नहीं होगा.
इंग्लैंड दौरे के बाद टेस्ट टीम से कटेगा इन 2 प्लेयर्स का पत्ता!
मैनचेस्टर में भारत यह मैच हारते ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को गंवा देगा. भारत पहले से ही इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज 1-2 से पीछे चल रहा है. मैनचेस्टर में मैच जीतते ही इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 3-1 से बढ़त बना लेगी. इंग्लैंड के इस टेस्ट दौरे पर भारत के लिए दो खिलाड़ी सबसे बड़े विलेन साबित हुए हैं. इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय टेस्ट टीम से इन दोनों ही खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है. आइए एक नजर डालते हैं भारत के उन दो खिलाड़ियों पर-
1. प्रसिद्ध कृष्णा
इंग्लैंड दौरे के बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का भारतीय टेस्ट टीम से पत्ता कट सकता है. पूरी दुनिया के सामने इस क्रिकेटर की पोल खुल चुकी है कि वह टेस्ट क्रिकेट में खेलने के लायक नहीं है. प्रसिद्ध कृष्णा को इंग्लैंड दौरे पर लीड्स और बर्मिंघम में दो टेस्ट मैच खेलने के मौके मिले, जिसमें वह बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं. इन दोनों ही टेस्ट मैचों में गेंदबाजी के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा का इकोनॉमी 6 से अधिक पहुंच गया था. एक गेंदबाज के लिए टेस्ट क्रिकेट में ऐसा प्रदर्शन करना बेहद शर्मनाक बात है. टेस्ट क्रिकेट में प्रसिद्ध कृष्णा ने वनडे की इकोनॉमी से गेंदबाजी की थी. प्रसिद्ध कृष्णा ने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान दोनों पारियों को मिलाकर 42 ओवर में 6 से अधिक की इकोनॉमी से 220 रन लुटा दिए थे. प्रसिद्ध कृष्णा का खराब प्रदर्शन यहीं नहीं थमा, उन्होंने बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भी दोनों पारियों को मिलाकर 27 ओवरों में 111 रन पानी की तरह बहा दिए थे. प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड के खिलाफ इन 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में सिर्फ 6 विकेट ही निकाले.
2. करूण नायर
करूण नायर को 8 साल बाद भारत की टेस्ट टीम में मौका मिला था, लेकिन वह इस मौके को भुना नहीं पाए. करुण नायर ने एक के बाद एक सुनहरे मौकों को बर्बाद कर दिया. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की मौजूदा टेस्ट सीरीज में करूण नायर बुरी तरह नाकाम साबित हुए. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के दौरान करूण नायर ने 6 पारियों में 0, 20, 31, 26, 40 और 14 रन के स्कोर ही बनाए. आखिरकार इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट मैच से करूण नायर को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया. अटकलें हैं कि करूण नायर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल लिया है. इंग्लैंड दौरे के बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज करूण नायर का भारतीय टेस्ट टीम से पत्ता कट सकता है. करूण नायर ने भारत के लिए 9 टेस्ट मैचों में 42.08 की औसत से 505 रन बनाए, जिसमें नाबाद 303 रनों की ऐतिहासिक पारी शामिल है.
RS Chairman expresses displeasure over disruptions by Opposition members during G RAM G Bill passage
NEW DELHI: Rajya Sabha Chairman CP Radhakrishnan on Friday conveyed his displeasure over disruptions by Opposition members during…

